.

.

.

.
.

आजमगढ़: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रस्ताव के विरोध में ग्रामीणों ने दिया धरना


प्रशासन पर लगाया शासन को गुमराह करने का आरोप

आजमगढ़: जिले के मंदुरी स्थित हवाई पट्टी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रूप में विस्तारीकरण के प्रस्ताव को लेकर एक बार फिर से जिला मुख्यालय पर सुगबुगाहट हुई है। शासन के भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के समीप रिक्शा स्टैंड पर धरना देकर प्रशासन पर शासन को गुमराह करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि मंदुरी व आसपास के गदनपुर हिच्छनपट्टी, जमुआ हरिराम, हसनपुर, जेहरा पिपरी, कादीपुर समेत अन्य गांव के करीब 4000 परिवारों की जमीन सरकार के विस्तारीकरण के प्रस्ताव के रूप में जा रही है। यह सब उपजाऊ जमीन है और यहां उनका परिवार भी रहता है। प्रशासन पहले भी उनके यहां आकर जमीन बेचने का प्रस्ताव दिया था जिसको यहां ग्रामीणों ने खारिज कर दिया था और जमीन न देने की बात कही थी। शासन ने इसके बाद फिर से सर्वे कराने की बात कही थी जिससे पता चल सके कि असल में कितने पीड़ित परिवार हैं लेकिन इस मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन गुमराह कर रहा है और मात्र 600 परिवार का ही आंकड़ा भेज रहा है। इसी को लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया है और यहां पर धरना दिया जा रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment