गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा टोल के पास हुआ हादसा
आजमगढ़: जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा टोल टैक्स के पास आज सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही 60 वर्षीय मुन्नीलाल पुत्र स्व ललसू की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची गंभीरपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर औपचारिक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय ले आई। परिजनों ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे प्रतिदिन की तरह आज भी मुन्नीलाल घर से शौच के लिए निकले थे। खेत से रोड पार कर व घर की तरफ आ रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। उनके दो पुत्र व दो पुत्री हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment