 |
पेयजल के लिए खड़े लोग |
 |
मोबाइल टावर से फोन चार्ज करते लोग |
जिले भर में लाखों की आबादी है प्रभावित, जगह जगह फाल्ट ढूंढने में लग रहा समय
पानी को तरसे लोग, टावरों पर लगी मोबाइल चार्ज करने वालों को भीड़
आजमगढ़: शासन के निर्देश पर प्रशासन की ओर से बिजली कर्मियों की हड़ताल से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। काफी हद तक प्रशासन अपने इस मकसद में कामयाब भी हुआ है। जहां फाल्ट नहीं है वहां तो प्रशासन लोगों को निर्बाध बिजली उपलब्ध करा रहा है लेकिन जहां फाल्ट है वहां प्रशासन खुद को लाचार पा रहा है। अब स्थिति यह है कि जिले भर में फाल्ट होते जा रहे है और उसका कुछ हो नहीं पा रहा है क्योंकि जिन कर्मियों को तैनात किया गया है वह अनट्रेंड हैं उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है। कुछ ऐसा ही हाल शहर के बड़े हिस्से को आपूर्ति करने वाले मातनपुर फीडर का भी रहा है। बृहस्पतिवार की सुबह पांच बजे से यह फीडर बंद है। प्रशासन ने यहां पर कर्मियों की तैनाती कर यहां से विद्युत आपूर्ति बहाल कराने का प्रयास किया लेकिन विद्युत कर्मियों द्वारा किए फाल्ट के कारण आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। नए कर्मचारियों द्वारा फाल्ट को तलाश किया गया लेकिन वह ढूंढ़ नहीं सके। जिसका परिणाम है इससे जुड़े पांडेय बाजार, आराजीबाग, कुंदीगढ़, बदरका, अतलस पोखरा, करतालपुर, ब्रह्मस्थान आदि क्षेत्रों की बिजली 35 घंटे से भी अधिक समय से गुल है। जिसके कारण सुबह से ही लोगों को हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा। कोई साइकिल तो कोई बाइक और कोई ठेले पर पानी को ढोता नजर आया।
नगर के ज्यादातर हिस्सों में बिजली बहाल होने और अपने मुहल्ले में बिजली न आने से नाराज आराजीबाग मुहल्ले के लोगों ने गुरुवार की देर रात को ही चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों को समझा-बुझाकर चक्का जाम को समाप्त कराया। वहीं एडीएम प्रशासन ने कहा की जहां पर फाल्ट नहीं है वहां पर तो हमने बिजली की आपूर्ति को बहाल कर दिया है। लेकिन मातनपुर फीडर में बिजली कर्मचारियों द्वारा ही कहीं फाल्ट किया गया है। जिसे ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है जैसे ही फाल्ट कहां है इसका पता चलेगा उसे दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की जाएगी। लेकिन जब आपूर्ति चालू हुई तो मात्र एक घंटे के लिए अब फिर वही हाल है। हाफिजपुर फीडर से प्रभावित अरजीबाग , पांडे बाजार और हीरापट्टी में भी बीती रात कुछ घंटों की ही आपूर्ति हुई और भोर से ही ठप्प है। जिले के ग्रामीण इलाकों से भी यही स्थिति सामने आ रही है। शहर से ले कर ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे बड़ी समस्या पानी को लेकर खड़ी हो गई है और जनता त्राहि त्राहि कर रही है।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment