.

.

.

.
.

आजमगढ़ अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में शामिल होंगी विदेशी अभिनेत्रियां


फ्रेंच अभिनेत्री मारियाना बोर्गो, जर्मन अभिनेत्री सुजैन, कार्लिटा मोहिनी आएंगी

शबाना आजमी,यशपाल शर्मा व पंचायत वेब सीरीज फेम ' विनोद' भी रहेंगे

आजमगढ़: सूत्रधार संस्थान की तरफ से आयोजित होने वाले आठ दिवसीय फिल्म साहित्य और नाट्य उत्सव की तैयारियों के संबंध में गुरुवार को शहर के होटल तरुण इन में प्रेसवार्ता हुई। समिति के संरक्षक डा. डीके त्यागी व डा. अमित सिंह ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। समिति के संरक्षक ने बताया कि इस साल ‘आरंगम्’ का 17वां संस्करण 23 से 25 मार्च को आयोजित होने जा रहा है। इसी क्रम में आजमगढ़ अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव 18 से 20 मार्च का भी स्थानीय दर्शकों में गुणवत्तायुक्त व अर्थपूर्ण सिनेमा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस वर्ष चौथे आजमगढ़ अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में फ्रेंच अभिनेत्री मारियाना बोर्गो, जर्मन एक्ट्रेस सुजैन, जो एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म में सोनिया गांधी की भूमिका निभा चुकी हैं, के साथ कार्लिटा मोहिनी, जो एक ब्राजीलियन कलाकार हैं खासतौर से समारोह में शामिल हो रही हैं।18 से 25 मार्च तक शारदा टाकीज में आयोजित हो रहे चौथे आजमगढ़ फिल्मोत्सव में फिल्मों में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए मास्टर क्लासेस भी होंगी। जिसमें युवाओं को फिल्म बनाने की बारीकियां भी सिखाई जाएंगी। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा, पंचायत वेब सीरीज से घर-घर लोकप्रिय हुए अशोक पाठक उर्फ विनोद और सिने तारिका शबाना आजमी प्रमुख आकर्षण होंगी। दूसरे साहित्य उत्सव 21 से 23 मार्च प्रसिद्ध कथाकार और नाटककार ऋषिकेश सुलभ, ख्यातिलब्ध कथाकार संजीव, सुप्रसिद्ध कवि व्योमेश शुक्ला के साथ संवाद के लिए प्रसिद्ध पत्रकार प्रकाश के.रे. अजीत राय, शोभा अक्षरा आदि भी शामिल होंगे।आयोजन की अंतिम कड़ी में उत्तर प्रदेश और भारत सरकार के संस्कृति विभाग के सहयोग से आठ दिवसीय आजमगढ़ रंग महोत्सव में स्थानीय एवं बाहरी लोक कलाओं के प्रदर्शन के साथ देश के ख्यातिलब्ध नाट्य दलों के नाटकों का मंचन भी किया जाएगा। आयोजन दर्शकों के लिए पूर्णतया निश्शुल्क है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment