.

.

.

.
.

आजमगढ़: 90 प्रतिशत हो चुके निर्माण कार्यां को 31 मार्च तक पूरा करें -डीएम


निर्माण कार्यों एवं 50 लाख से ऊपर की निर्माणाधीन सड़कों की समीक्षा बैठक हुई

आजमगढ़ 16 मार्च-- जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों एवं 50 लाख से ऊपर की निर्माणाधीन सड़कों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं जारी की गई धनराशि के सापेक्ष शत प्रतिशत कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यां को गुणवत्तायुक्त पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 90 प्रतिशत से ऊपर पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यां को 31 मार्च तक पूर्ण कर हैण्डओवर करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को राजकीय बालिका छात्रावास अजमतगढ़ तथा राजकीय बालिका छात्रावास बनकट को त्वरित गति से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मल्टीपरपज सीड स्टोर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मार्टीनगंज के हास्टल निर्माण आदि कार्यां को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यूपी आरएनएन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवगांव, राजकीय पालीटेक्निक फूलपुर पवई के कार्यां को 31 मार्च तक पूर्ण कराने के निर्देश दियें जिलाधिकारी ने यूपी सिडको को ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक खाद एवं रसद विभाग की प्रयोगशाला कुछ समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने सीएनडीएस को मल्टीपरपज सीड स्टोर को जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने 50 लाख से ऊपर कराए जा रहे सड़कों के निर्माण कार्य को जारी की गई धनराशि के सापेक्ष पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता सहित संबंधिक विभाग के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment