.

.

.

.
.

आजमगढ़: 60 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय को बाहर निकाला गया




फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने 03 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला

आजमगढ: नगर क्षेत्र के जोधी का पूरा मोहल्ले में बुधवार को एक गाय 60 फुट गहरे कुएं में गिर गई। इसकी जानकारी होने पर लोगो ने सभासद को सूचना दी। सभासद ने फायर सर्विस को सूचना दी। जिसके बाद सभी ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंच गाय को बाहर निकालने का रेस्क्यू आपरेशन चलाया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
हुआं यूं कि जोधी का पूरा मोहल्ले में एक खुला कुआ है। इसी खुले कुंए में सुबह आचानक गाय गिर गई। इसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों ने सभासद प्रतिनिधि दिनेश विश्वकर्मा को दी। दिनेश ने इसकी जानकारी फायर सर्विस को दिया। इसी बीच विहिप के नगर अध्यक्ष अरविन्द मोदनवाल अपनी टीम के साथ पहुचे और कुएं में उतरे लेकिन कुएं में जहरीली गैस के खतरे को देखते हुए बाहर निकलना पड़ा। मौके पर भाजपा नेता ऋतिक जायसवाल भी पंहुचे और बांस बल्ली की व्यवस्था कराया । इसके बाद फायर सर्विस की टीम पहुंची और पहले जहरीली गैस को शांत किया और बाद गाय को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। करीब तीन घंटे बाद गाय को कुए से बाहर निकाला गया। गाय को सकुशल बाहर निकालने पर ग्रामीणों ने फायर सर्विस के कर्मचारियों की सराहना की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment