|
एसपी अनुराग आर्य |
हत्या, हत्या का प्रयास और लूट व छिनैती जैसे जघन्य अपराध के हैं आरोपी
आजमगढ़: दिनांक- 28.03.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा 2 जघन्य अपराधियों व उसके कुल 07 सदस्यों को "आपराधिक गैंग" के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त पंकज यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी कोठिया, थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए हत्या व हत्या के प्रयास जैसे जघन्य अपराध कारित करता है। इसकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0-"डी- 132" होगा। गैंग के अन्य सदस्य जितेन्द्र कुमार मलिक उर्फ जेके मलिक पुत्र सुरेश राम निवासी हमीरपुर सैदवारा थाना रानी की सराय, गोलू उर्फ सर्वेश यादव पुत्र मंगरू यादव निवासी तमौली थाना रानी की सराय , अखिलेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी गिलवारा थाना सिधारी,सिन्टू यादव पुत्र लल्लू यादव निवासी गिलवारा थाना सिधारी, इतेन्द्र यादव उर्फ बबलू यादव पुत्र रामसकल यादव निवासी रूपाली कालोनी थाना कंधरापुर, ज्योति पत्नी कौशल प्रताप निवासी सिधौरपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ हैं।
इसी क्रम में अभियुक्त सुमित उपाध्याय पुत्र त्रिभुवन उपाध्याय निवासी जोधी पुरा थाना कोतवाली जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए लूट व छिनैती जैसे जघन्य अपराध कारित करता है। इसकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0-"डी- 133" होगा। जिसका सदस्य मोतीलाल जायसवाल पुत्र धन्नीलाल जायसवाल निवासी पचहटिया थाना लाईनबाजार जनपद जौनपुर है।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment