.

.

.

.
.

आजमगढ़: ऑटो रिक्शा चालक समिति ने पुलिस उत्पीड़न पर डीएम को सौंपा ज्ञापन


पुलिस पर तरह तरह से नियमों का हवाला दे चालान करने का आरोप लगाया

ऑटो व ई रिक्शा के लिए स्टैंड की व्यवस्था की मांग की

आजमगढ़: ऑटो रिक्शा चालक समिति यूपी की जिला इकाई ने प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंप कर कहा कि पुलिस के द्वारा तरह तरह से नियमों की अवहेलना बता चालान कर दिया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा कि आजमगढ़ जनपद में ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा अधिकतर लोन लेकर संपत्ति बंधक रखकर चालक लोग चलाते हैं। पिछले 4 महीने में बहुत भयंकर चालान ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा का किया जा रहा है। छोटी छोटी गलती पर एक से दो हजार रु का चालान काट दिया जा रहा है। किससे कर्ज भरना दूभर हो गया है। परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच रहा है। ऑटो चालकों से बदसलूकी की जा रही है। जबकि आजमगढ़ में ऑटो स्टैंड की व्यवस्था नहीं की गई है और आरटीओ द्वारा 48 केंद्रों को विकसित नहीं किया गया है। चालक अपनी गाड़ी किनारे खड़ी कर खाना भी खाते हैं तो उनका चालान कर दिया जाता है। शहर के नरौली जैसे जगहों पर जहां पर जनता सवारी गाड़ी पकड़ती है और छोड़ती है वहां पर भी कोई व्यवस्था न कर केवल चालान किया जाता है। सरकारी गाड़ी सड़क पर 24 घंटे जाम लगाते रहते हैं लेकिन उनका चालान नहीं किया जाता है। केवल ऑटो रिक्शा चालकों का वहां पर चालान किया जाता है और उनसे जिले भर में अवैध उगाही की जा रही है। वसूली नहीं मिल पाने पर उनका चालान कर दिया जाता है। इसलिए डीएम से मांग की गई कि रोडवेज स्टेशन से बस परिसर में ही सवारी भरकर बाहर निकले। प्रेशर हॉर्न का प्रयोग ना करें। ऑटो व ई रिक्शा के लिए समुचित स्टैंड की व्यवस्था हो । रोडवेज की बस से जाम पर उसका भी चालान हो । जब तक पड़ाव और अतिक्रमण हटाने की समुचित व्यवस्था ना हो तब तक रिक्शा चालकों को इ चालान करके परेशान न किया जाए। स्टैंड की व्यवस्था नहीं दे सकते तो कोई गाड़ी न चलने दी जाए और ना ही रजिस्ट्रेशन परमिट किया जाए। इस दौरान चेतावनी दी कि अगर मांगे पूरी नहीं की गई तो संगठन धरना प्रदर्शन घेराव को बाध्य होगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment