.

.

.

.
.

आजमगढ़: जो मान रहे ट्रैफिक रूल उनको एएसपी ने दिया गुलाब के फूल



आईपीएस शक्ति मोहन अवस्थी,ट्रैफिक पुलिस व हाफ लेमन रेडियो के द्वारा वैलेंटाइन-डे के अवसर पर की गई पहल

आज़मगढ़: आज दिनांक 14.02.2022 को सहायक पुलिस अधीक्षक शक्ति मोहन अवस्थी, ट्रैफिक पुलिस आजमगढ़ व हाफ लेमन रेडियो आजमगढ़ के द्वारा वैलेंटाइन-डे के अवसर पर आम जनमानस को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए शहर के विभिन्न चौराहों पर एक अनोखी पहल किया गया। ट्रैफिक नियमों का पालन कर वाहन चलाने वालो को रोककर उन्हें गुलाब का फूल और चाबी का छल्ला दिया गया और उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन कर वाहन चलाने के लिये प्रेरित किया गया। बागेश्वर चौराहे पर सहायक पुलिस अधीक्षक शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा हेलमेट व सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने वालों को गुलाब का फूल दिया गया और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया।आजमगढ़ पुलिस और हाफ लेमन रेडियो की इस पहल से आम जनता प्रसन्न चित्त और उत्साहित हुयी। बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालो को भी प्रेरणा मिली की हमें भी ट्रैफिक नियम का पालन कर ही वाहन चलाना चाहिए। सहायक पुलिस अधीक्षक शक्ति मोहन अवस्थी, ट्रैफिक पुलिस आजमगढ़ व हाफ लेमन रेडियो की इस मुहिम की आम जनता द्वारा काफी सराहना किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment