.

.

.

.
.

आजमगढ़: मां बेटी से दुर्व्यवहार के आरोप में चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर



आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया था

आजमगढ़: गंभीरपुर थाना अंतर्गत गोसाई की बाजार पुलिस चौकी पर बुलाई गई महिला और उसकी दो बेटियों से दुर्व्यवहार का मामला चौकी प्रभारी के लिए भारी पड़ गया। घटना की जानकारी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के खिलाफ लोगों में उबाल देख उनसे वार्ता की और गोसाई की बाजार चौकी इंचार्ज राकेश कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। इसके बाद ग्रामीण अपने घर वापस लौटे।
बताते हैं कि गोसाई की बाजार से लगभग एक किलोमीटर दक्षिण वाराणसी मार्ग पर ग्रामसभा मई खरगपुर में पुलिस चौकी स्थित है। पुलिस चौकी के ठीक सामने मई खरगपुर की दलित बस्ती आबाद है। उसी बस्ती की निवासिनी सुशीला पत्नी गुल्लू सरोज गेहूं की सिंचाई के लिए अपने खेत में पानी ले जा रही थी। जिसका विरोध करते हुए उसकी पड़ोसी रीना पत्नी हीरा सरोज ने पानी ले जाने से मना किया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया।इस मामले में एक पक्ष की सुशीला पत्नी गुल्लू सरोज अपनी दो बेटियो संजू और पिंकी के साथ रीना पत्नी हीरा सरोज के खिलाफ मंगलवार की सुबह तहरीर लेकर पुलिस चौकी पर पहुंची। तहरीर पढ़ने के बाद चौकी प्रभारी ने दूसरे पक्ष की रीना पत्नी हीरा को बुलवाया। आरोप है कि दोनों पक्ष की बात सुनने के बाद गाली देते हुए चौकी प्रभारी ने सुशीला पत्नी गुल्लू सरोज और उसकी दोनों बेटियों संजू और पिंकी की पिटाई कर दी। इस बात की जानकारी होने पर सरोज बस्ती के ग्रामीण आक्रोशित होकर पुलिस चौकी के सामने बांस-बल्ली लगाकर आजमगढ़-वाराणसी मार्ग जाम कर दिये। उग्र ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसकी सूचना चौकी प्रभारी ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को दी। जानकारी के बाद मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के साथ ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस पुलिस अधीक्षक नगर ने चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए ग्रामीणों को पूरे प्रकरण की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर सुबह करीब 10ः30 बजे जाम समाप्त कराया। इस मौके पर पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज समेत क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment