.

.

.

.
.

आजमगढ़ : मन्नत पूरी न होने पर शिवलिंग को कुएं में फेंका


आरोपित सिरफिरे को पुलिस ने हिरासत में लिया

आजमगढ़: गंभीरपुर थाना अंतर्गत गोमाडीह एवं बरवां गांव की सीमा पर स्थित शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को गुरुवार की शाम एक सिरफिरे युवक ने अपनी मन्नत पूरी न होने पर l उठाकर कुएं में फेंक दिया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की ग्रामसभा गोमाडीह के पूर्वी छोर पर पड़ोसी ग्राम बरवां की सरहद पर शिव जी का मंदिर स्थित है, जिसमें शिवलिंग की स्थापना की गई थी। जहां ग्राम बरवां निवासी अनिल पुत्र राजकुमार ने कुछ समय पूर्व अपने किसी कार्य को पूर्ण करने के लिए मन्नत मांगी थी। कुछ समय बीत जाने के बाद उसका कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो आवेश में आकर गुरुवार की शाम उसने शिवलिंग को उखाड़ कर मंदिर के सामने स्थित कुएं में फेंक दिया। शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो मंदिर में स्थापित शिवलिंग को गायब देख हैरान रह गए। चर्चा होने पर शिवलिंग कुएं में फेंक जाने की जानकारी के बाद श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। इस बीच गोमाडीह के पूर्व प्रधान रमेश राय द्वारा थानाध्यक्ष गंभीरपुर को सूचना दी गई। जिस पर थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर में आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। शिवलिंग को कुएं से निकाल कर पुनर्स्थापित किए जाने की तैयारी ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment