.

.

.

.
.

आजमगढ़: 50 लोगों ने महादान कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया



मुस्लिम रिलीफ कमेटी ने निस्वां गर्ल्स इंटर कालेज में आयोजित किया रक्तदान शिविर

आजमगढ़: मुस्लिम रिलीफ कमेटी के तत्वावधान में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन पहाड़पुर स्थित निस्वां गर्ल्स इंटर कालेज में किया गया। कैम्प में 50 लोगों ने महादान देकर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। कमेटी के सचिव व कार्यक्रम आयोजक अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि संस्था 32 वर्षो से समाजसेवा के जरिए अनेको कार्य कर रही है। हर व्यक्ति हर तीन महीनें में नियमित रूप से रक्तदान करके स्वयं जहां अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता है वही किसी की जान भी बचाकर मानवीयता की सेवा कर सकता है। उन्होंने बताया कि रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वज़न कंट्रोल में रहता है। रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि दिमाग़ पर भी पॉज़ीटिव असर पड़ता है। ब्लड डोनेशन से आप किसी ज़रूरतमंद की जान बचाते हैं, और साथ ही आपकी सेहत को भी कई फायदे होते हैं। यही वजह है कि लोगों को इसके बारे में जागरुक करना बेहद ज़रूरी है।
उन्होंने आगे बताया कि कमेटी द्वारा निशुल्क दवाखाना, मुस्लिम लावारिश शव दफन, सिलाई, कढ़ाई केंद्र, कम्प्यूटर कोचिंग, जरूरतमंद बच्चों के शिक्षा में मदद के साथ बहुत से अन्य कार्य करके समाज की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहाकि समाज के लोग आगे आकर असहायों, पीड़ितों की मदद करके समाज की सेवा करें।
सरफराज अहमद, जोरार अहमद ने कहाकि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करके महादानी बनना चाहिए, एसे आयोजन के लिए कमेटी का कार्य काबिलेतारिफ है।
रक्तदान करने वालों में परवेज आलम, अब्दुल्ला आजमी, मो शाहिद खा, अयाज मशरूफ, तुल्हा इस्लाम, फजुल रहमान, रमीज रजा, मोहिउद्दीन, मो० नजम शमीम, मिर्जा बरकततुल्ला, मोहम्मद असलम खान, असमान खान, सद्दाम अंसारी, शहनवाज अहमद, नदीम अहमद, सरफराज, आलम मंसूर, तलहा अफजल समेत आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में पपलू सिंह, मनीष कृष्ण साहिल, मोहम्मद अफजल, तारिक ख्वाजा, जोरार खान, महताब आलम, मिर्जा अनवर उल्लाह बेग, प्राचार्य इफ्तेखार अहमद, इरफान अहमद, नदीम अहमद, जफर अहमद आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment