.

.

.

.
.

आजमगढ़: सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 486 जोड़े



03 जोड़ों का काजी ने कराया निकाह, जन प्रतिनिधियों व अधिकारियाें ने दिया आशीर्वाद

आजमगढ़: दिन-मंगलवार।शहर का आइटीआइ मैदान। आयोजन-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह। आकर्षक ढंग से मंडप सजा था। शहनाई की मधुर ध्वनि के बीच घराती- बाराती पक्ष का आवाभगत हो रही थी। शादी का शुभ समय आते ही वर-वधू ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाली। 486 में 483 जोड़ों की वैदिक रीति-रिवाज से शादी कराई गई। जबकि तीन मुस्लिम जोड़ों का निकाह काजी ने कराया। महिलाओं ने शादी के मंगलगीत गाए। शादी होने के बाद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नव दंपती के सुखी जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। समाज कल्याण विभाग की तरफ से दिए गए उपहार के साथ दुल्हन पिया के घर रवाना हो गईं।
मुख्य अतिथि एमएलसी विजय बहादुर पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय, भाजपा नेता अरविंद जायसवाल, संतोष सिंह टीपू, मनोज यादव, भाजपा एससी-एसटी प्रकोष्ठ के सदस्य तीजा राम, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शशांक सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, आलोक कुमार मिश्र आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment