 |
एसपी अनुराग आर्य |
आवास आवंटन की पंचायत के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद में हुई थी गोलीबारी से एक की मौत
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़: जिले के मेहनाजपुर ग्राम पंचायत में बीते 24 जनवरी को आवास आवंटन प्रक्रिया के दौरान दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत तथा दो लोगों के घायल हो जाने के मामले में कई आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं लेकिन एक नामजद आरोपी अभी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने गुरुवार को उस पर 25000 रूपये का ईनाम घोषित कर दिया है। फरार चल रहा ईनाम घोषित अपराधी सोनू सिंह उर्फ सुशील सिंह पुत्र अजय सिंह गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना अंतर्गत औड़िहार कला महमूदपुर गांव का निवासी बताया गया है। इस मामले में तीन नामजद आरोपी पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment