बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कर देखें रिक्तियां
आजमगढ़ 17 फरवरी-- सहायक निदेशक (सेवा0) श्री राममूर्ति ने अवगत कराया है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत विधान सभा मेंहनगर में 21 फरवरी 2023 को राजकीय आईटीआई गोपालपुर मेंहनगर, वि0स0 अतरौलिया में 25 फरवरी को सरस्वती देवी निजी आईटीआई मकरहा आजमगढ़, वि0स0 फूलपुर में 28 फरवरी को राजकीय आईटीआई पलिया माफी फूलपुर आजमगढ़, वि0स0 लालगंज में 06 मार्च को राजकीय आईटीआई लफिया लालगंज आजमगढ़, वि0स0 गोपालपुर में 13 मार्च को स्वामी सहजानन्द निजी आईटीआई पटवध आजमगढ़ एवं वि0स0 निजामाबाद में दिनांक 17 मार्च 2023 को आजमगढ़ निजी आईटीआई सुराई फरिहां आजमगढ़ में वृहद रोजगार मेला का आयोजन आजमगढ़ में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। जिसमें प्राइवेट कम्पनीयां प्रतिभाग कर रही है। जिनके द्वारा आईटीआई योग्यताधारी, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट एवं उच्च योग्यताधारी बेरोजगारों का चयन किया जायेगा। ऐसी स्थिति में सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़ में पंजीकृत जॉब सीकर (बेरोजगार अभ्यर्थी) सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in के होम पेज के पापप (रोजगार मेलां में रिक्तियां देखने के लिए यहां क्लिक करें) पर क्लिक कर प्राइवेट कम्पनियों के विज्ञापित रिक्तियों के विवरण देखकर अपने पंजीयन यूजर आई0डी0 का प्रयोग कर आन-लाईन रोजगार मेले में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे। अन्य बेरोजगार अभ्यर्थी मेला में अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि अन्य दस्तावेज के साथ सीधे प्रतिभाग कर सकते हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment