.

.

.

.
.

आजमगढ़ : Video- एयरपोर्ट विस्तारीकरण में इन गांवों की इतनी जमीन चाहिए...


एडीएम प्रशासन ने बताया प्रस्ताव का पूरा विवरण

जमीन मालिकों से बैनामा होगा,जहां नही हो पाएगा वहां अधिग्रहण की प्रक्रिया होगी

आजमगढ़: जिले के मन्दूरी एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने को लेकर एक एक तरफ इसके विरोध में ग्रामीण लामबंद है वहीं प्रशासन ने अपने प्रारंभिक सर्वे की रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने बताया की प्रशासन की ओर से सर्वे के बाद भेजे गए प्रस्ताव में किस गांव में कितनी जमीन ली जाएगी इसका विस्तार से उल्लेख है। उन्होंने कहा की ग्रामीणों से एक बार वार्ता कर उनका रुख जान लिया गया है अब आगे वार्ता करके मामले को हल कर लिया जाएगा। शासन से निर्देश मिलने के बाद जमीन मालिकों से बैनामा कराया जाएगा। जहां बैनामा नही होगा वहां अधिग्रहण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार के मानकों के अनुसार अधिकतम चार गुना मुआवजा देने का प्राविधान है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment