.

.

.

.
.

आजमगढ़ : खाड़ी देश से घर पहुंचा मृतक का शव, मचा कोहराम


तीन वर्ष पूर्व गया था कतर,मार्ग दुर्घटना में हुई थी मौत

आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ गांव निवासी सुमा चौहान 30 पुत्र राम राज चौहान खाड़ी देश कतर में रहकर नौकरी कर रहा था। घर से तीन वर्ष पहले खाड़ी देश के कतर में कमाने गया था। वहां की एक काम कम्पनी में काम करता था। विगत दिवस 10 जनवरी को कम्पनी से कमा कर के रोज की भांति कम्पनी के बस में सवार होकर वह अपने रूम पर जा रहा था। रूम पर पहुँचने से पहले बस की टक्कर से घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
बतादें कि वह घर आने के लिए कंपनी में छुट्टी के लिए अर्जी दिया था। छुट्टी मंजूर होने के बाद भी वह घर नही आ सका। वह 16 जनवरी 2023 को घर आने वाला था कि सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी। मौत की खबर पाकर परिजनों ने सरकार से शव लाने की मांग की थी। घर शव बुधवार को रात्रि लगभग 10 बजे शाहगढ गांव घर पर पहुँचा। ताबूत खोलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी। माता सोनजी देवी बेटे का शव देखकर विलाप करने लगी। पत्नी मालती चौहान गमगीन होकर गिर पड़ी। बेटे वकील, सुनील पिता के शव को देकर उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि यह क्या हो गया। परिवार में कोहराम मच गया। मृतक पांच भाइयों में दूसरे नम्बर था । कमाने गया पुत्र तो घर नहीं लौटा उसका शव अवश्य आया। गुरुवार को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment