.

.

.

.
.

आजमगढ़: पुलिस की छापेमारी में अवैध बूचड़खाने का पर्दाफाश,एक गिरफ्तार


भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस एवं औजार बरामद

छह अन्य व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हुए

आजमगढ़: बुधवार की रात जहानागंज थाने की पुलिस ने स्थानीय कस्बे में ईदगाह के समीप चल रहे अवैध बूचड़खाने पर छापेमारी कर प्रतिबंधित मांस के कारोबार का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस एवं पशु वध में प्रयुक्त औजार बरामद करते हुए एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। इस दौरान मौके पर मौजूद छह अन्य कारोबारी पुलिस की घेरेबंदी तोड़ भागने में कामयाब रहे।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जहानागंज थाने पर तैनात दरोगा संतोष कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ बुधवार की रात करीब नौ बजे कस्बे में स्थित ईदगाह के उत्तर पोखरे के पास दबिश दी। छापेमारी के समय कुछ व्यक्ति जो पशु वध कर रहे थे पुलिस देख पोखरे की तरफ भागने लगे। इस दौरान पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। जबकि छह अन्य व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गये। मौके पर पकड़ा गया शाह आलम उर्फ लैला पुत्र हन्नान स्थानीय ग्राम बरहतीर जगदीशपुर का निवासी बताया गया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने बताया कि भागने वाले व्यक्तियों में जावेद उर्फ कल्लू पुत्र एकबाल, नूर आलम पुत्र मु०नईम, सलाऊ पुत्र मु० सेराज निवासीगण बरहतीर जगदीशपुर शामिल हैं जबकि तीन अन्य व्यक्तियों का नाम पता नहीं जानता हूँ। पुलिस ने पोखरे के बगल से एक कुंतल प्रतिबंधित मांस, ठीहा, चापड़, तराजू व बाट आदि बरामद किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त समेत सात लोगों के खिलाफ प्रतिबंधित पशु वध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment