.

.

.

.
.

आजमगढ़: चला बुलडोजर, ग्राम समाज की भूमि हुई कब्जा मुक्त


मनचोभा गांव में चला प्रशासन का बुलडोजर, लाखों की जमीन की गई कब्जा मुक्त

आजमगढ़: जिले में प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर लाखों कीमत की जमीन कब्जा मुक्त करा दी है। अफसरों के अनुसार आजमगढ़ के सदर क्षेत्र के मनचोभा ग्राम में अतिक्रमणकर्ता पुनवासी पुत्र नन्हकू, करिया पुत्र राजकुमार बलवन सरवन पुत्र मेढा अशोक पुत्र लच्छन, बेचन पुत्र झुरी, हरिराम श्रीराम, सुदामा लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण करा रखा था। बताया जा रहा है कि नोटिस के बाद भी लोगों ने यह निर्माण नहीं खाली किए थे
इसी सिलसिले में बुलडोजर चलाकर जमीन कब्जा मुक्त करा दी गई। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पुनः दूसरे बार वापसी के बाद आजमगढ़ जिले में बाबा का बुलडोजर फुल स्पीड में दौड़ रहा है आज बुधवार को आजमगढ़ क्षेत्र ग्रामसभा मनचोभा में लाखों की जमीन बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराई गई । गांव के जिन लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर लिया था उस जमीन को कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। आजमगढ़ जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत मनचोभा में ग्राम समाज की जमीन पर काफी लोगों ने कब्जा कर रखा था इसको लेकर प्रशासन ने ग्रामीणों को नोटिस भी जारी किए थे लेकिन फिर भी कब्जा नहीं हटाया गया । इस मामले में गुरुवार को नायब तहसीलदार नीरज त्रिपाठी प्रभारी राजस्व निरीक्षक पौहारी सिंह, लेखपाल अवनेश कुमार सिंह, बृजेश त्रिपाठी, रमाकांत सक्सेना के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान ग्राम समाज की जमीन पर किए गए निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया नायब तहसीलदार ने बताया कि मनचोभा क्षेत्र में काफी ज्यादा ग्राम समाज की जमीन है इस पर ग्रामीणों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। इसको लेकर लेखपाल ने ग्रामीणों को नोटिस' जारी किया था लेकिन ग्रामीणों ने अवैध निर्माण नहीं हटाए, इसके बाद नायब तहसीलदार प्रशासन ने इस पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment