.

.

.

.
.

आजमगढ़: ब्लॉक स्तर पर सभी वोट पोल करा जीतेंगे स्नातक चुनाव - दुर्गा प्रसाद यादव


मैनपुरी में हार के बाद भाजपा बौखलाई है,अब सभी चुनाव जीतेंगे - राम आसरे विश्वकर्मा

स्नातक चुनाव में जीत की रणनीति को सपा ने किया सम्मेलन

आजमगढ़ : गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य के जीत की रणनीति तैयार करने के लिए आज पल्हनी ब्लॉक के जमालपुर स्थित मैरिज हाल में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के प्रभारी पूर्व मंत्री बलराम यादव, दुर्गा प्रसाद यादव और राम आसरे विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव के साथ ही निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव मौजूद रहे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव और राम आसरे विश्वकर्मा ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत का दावा किया। दुर्गा प्रसाद यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत के लिए ब्लाक स्तर पर बैठक की जा रही है और हमारी तैयारी है कि सभी वोट पोल हो । पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को मिली जीत से पूरे देश में विपक्षी पार्टियों के प्रति माहौल बना है और एमएलसी चुनाव में जीत दर्ज कर के 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में भाजपा धराशायी होगी विपक्षी दल मिलकर सरकार बनायेंगे। उन्होंने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव में मिली हार के बाद भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है यही कारण है कि नगर निकाय चुनाव नहीं कराना चाहती। कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 80 सीट जीतने का दिवास्वप्न देख रही है जो कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि आम जनता महंगाई बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को लेकर बेहद परेशान है। कहा की अगर विपक्षी दल में एक राय बनेगी तो अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव सभी विपक्षी दल मिलकर लड़ेंगे और निश्चित रूप से भाजपा सरकार को उखाड़ फेकेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment