.

.

.

.
.

आजमगढ़: डीएम व सीडीओ ने उत्तर प्रदेश दिवस पर प्रदर्शनी का किया उद्घाटन




कलेक्ट्रेट बेसमेन्ट में विभिन्न विभागों ने लगाई है प्रदर्शनी

आम जन से अपील है कि प्रदर्शनी में भाग ले - डीएम

आजमगढ़ 24 जनवरी-- उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट बेसमेन्ट में सूचना विभाग, पर्यटन विभाग, महिला कल्याण विभाग, आईसीडीएस, उद्योग विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डाक विभाग, समाज कल्याण, खादी ग्रामोद्योग विभाग, उद्यान विभाग, श्रम विभाग, एनआरएलएम द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज व मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रत्येक स्टाल का अवलोकन किया गया। इसी के साथ ही सूचना एवं पर्यटन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं धार्मिक स्थलों के सम्बन्ध में लगायी गयी स्टैण्डी का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट बेसमेन्ट में विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगायी गयी है। प्रदर्शनी की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील किया कि प्रदर्शनी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर लाभ उठायें।
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के सम्बन्ध में बताया कि अंग्रेजी शासन काल में उत्तर प्रदेश को विभिन्न नामों से जाना जाता था, जिसमें 1775 से लेकर 1833 तक प्रेसीडेन्सी आफ फोर्ट विलियम (बंगाल) के अधीन था। 1836 में आगरा प्रेसीडेन्सी का नाम नार्थ वेस्टर्न प्राविन्सेज रखा गया तथा इसकी राजधानी इलाहाबाद से आगरा हस्तानातंरित कर दी गयी। 1858 में इस प्रांत की राजधानी आगरा से बदलकर इलाहाबाद हस्तानातंरित कर दी गयी। अंत में 24 जनवरी 1950 को इस प्रांत का नाम उत्तर प्रदेश कर दिया गया। इसी के साथ ही उन्होने बताया कि आज शासन द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, धान/गेहूॅ क्रय, छात्रवृत्ति, पेंशन योजना के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में धनराशि प्रेषित की जा रही है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक तभी पहुंच सकता है, जब सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे। आगे उन्होने अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि जो भी शासकीय कार्य सौंपे जा रहे हैं, उसको पूरी ईमानदारी के साथ करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत श्रमिकों को मनरेगा के अन्तर्गत रोजगार भी मिलेगा एवं अमृत सरोवर से पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में मदद मिलेगा।
मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द कुमार शुक्ला ने उत्तर प्रदेश दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं आयोजित किये गये कार्यक्रम की सराहना की।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नेहरू हाल के सभागार में विभिन्न विभागों के लाभार्थियों एवं अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र/साड़ी/लैपटॉप/प्रशंसा पत्र दिया गया। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण आजमगढ़ के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में दो लाभार्थी, जिसमें सुगिया पत्नी संतोष आदि को स्वीकृति पत्र, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत बीसी सखी कुमारी खुशबु यादव को साड़ी, कुमारी संजना प्रजापति को माइक्रो एटीएम डीवाइस व विद्युत सखी श्रीमती दीपिका राजभर को थर्मल प्रिण्टर, जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में मनीष शर्मा व श्रीमती कुसुम गौंड़ को प्रमाण पत्र, खादी ग्रामोद्योग के अन्तर्गत टूलकिट में भूपेन्द्र नाथ यादव व विशाल यादव को दोना पत्तल मेकिंग मशीन, मत्स्य पालक विकास अभिकरण के अन्तर्गत वृहद आरएसएम में रामादास एवं तालाब निर्माण/निवेश में राजेन्द्र सिंह को स्वीकृति पत्र, श्रम विभाग के अन्तर्गत मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना में सूर्यभान एवं कन्या विवाह सहायता योजना में श्रीमती गिरजा को स्वीकृति पत्र, महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत बाल सेवा योजना (कोविड-19) में आकांक्षा पाण्डेय महराजगंज व शिवांशी यादव पल्हनी को लैपटॉप, कृषि विभाग के अन्तर्गत प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इनसीटू मैनेजमेन्ट आफ रेड्यूज में अजय आनन्द कुमार व बृजेश कुमार सिंह को प्रमाण पत्र, उद्योग विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में श्रीमती ममता शर्मा को रू0 25 लाख का डेमो चेक, ओडीओपी के अन्तर्गत अबुजार को प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत शहरी आशा साधना मिश्रा को मोबाइल एवं युवा कल्याण विभाग के अन्तर्गत महिला मंगल दल छाउ मुहम्मदपुर की कुमारी कल्पना चावला को खेल सामग्री में बैडमिन्टन का वितरण किया गया।
इसी के साथ ही विभिन्न विभागों में अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें आजीविका मिशन की बीसी सखी सविता देवी, सुगंता देवी व विद्युत सखी श्रीमती रमावती देवी, राजकीय पालिटेक्निक के वर्कशाप इन्स्ट्रक्टर कुलभूषण सिंह, कम्पोजिट विद्यालय भैरवपुर कोयलसा के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र प्रताप सिंह, इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय जिवली ठेकमा के प्रधानाध्यापक सदाशिव तिवारी, पीआरडी स्वयंसेवक कन्हैया यादव, आंगनवाड़ी केन्द्र संचालन की आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रीना मौर्या, खेल विभाग से क्रिकेटर केशव सिंह को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक, डीआरडीए श्री केके सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अतुल कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 गगनदीप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मोती लाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री बीएल यादव, जिला सूचना अधिकारी श्री अशोक कुमार, पर्यटन सूचना अधिकारी श्री मनीष श्रीवास्तव, के साथ ही कलेक्ट्रेट बेसमेन्ट में आयोजित प्रदर्शनी से संबंधित स्टॉलों पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज कुमार मौर्य, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत, उप कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार, एसीएमओ डॉ0 संजय, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती प्रीति उपाध्याय सहित संबंधित स्टालों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment