.

.

.

.
.

आजमगढ़: स्नातक चुनाव में 38 केंद्रों पर 32621 मतदाता करेंगे मतदान


30 जनवरी को मतदान,कंट्रोल रूम बना अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

आजमगढ़: गोरखपुर अयोध्या स्नातक चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। पांच जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी जो कि 12 जनवरी तक चलेगी। वहीं 13 जनवरी से नाम निर्देशन की जांच प्रक्रिया शुरू होगी। नाम वापसी का अंतिम दिन 16 जनवरी होगा। 30 जनवरी को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और इस चुनाव की मतगणना दो फरवरी को होगी। जिसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अनिल मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि स्नातक चुनाव के लिए कुल 38 मतदान केंद्र होंगे, जिस पर कुल 32621 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के खंड स्नातक एवं खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद में 30 जनवरी सोमवार को आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न होगा।
आयोग द्वारा नियत कार्यक्रम के अनुसार जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं समयबद्ध तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए कार्मिक एवं प्रशिक्षण व्यवस्था (मतदान कार्मिक, जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आब्जर्वर) के लिए मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला 9454644684, आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचक नामावली के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार मिश्र 9454417922, यातायात व्यवस्था, ईंधन एवं रूट चार्ट तथा प्रेक्षक व्यवस्था के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व आजाद भगत सिंह 9454417592, वेबकास्टिंग एवं सीसी टीवी वीडियोग्राफी के लिए जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह 9454464586 को लगाया गया है।
वहीं कंट्रोल रूम व चुनाव शिकायतों एवं लेखन व निर्वाचन सामग्री के लिए उप संचालक चकबंदी संतोष कुमार सिंह, मतपत्र, डाक मतपत्र के लिए बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सुरेश चंद्र जायसवाल 9452225225, यात्रा भत्ता, मतदान कार्मिकों के हल्के नाश्ते के लिए मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र 8765923587, टेंटेज व्यवस्था के लिए अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि. आजमगढ़ लालजी यादव 9621845311 एवं कोविड प्रबंधन के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आईएन तिवारी 9339138740, 8005192635, को प्रभारी, नोडल अधिकारी नामित किया गया।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment