पालिका अध्यक्ष की 30 व सदस्य की 21 वर्ष होनी चाहिए आयु
मास्टर ट्रेनर इ० कुलभूषण ने आरओ,एआरओ को जानकारी दी
आजमगढ़: आरक्षण सूची जारी होने के बाद जिले की 16 नगर निकायों मेें अध्यक्ष व वार्ड सदस्यों के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी तेज हो गई है। अधिसूचना जारी होने से पहले सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने 44 आरओ और 57 एआरओ को पीपीटी(पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन) के माध्यम से मुख्य कार्य के संबंध में जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप नाम निर्देशन पत्र, उम्मीदवारों की जमानत धनराशि प्राप्त करना एवं उसे वापस करना, प्रस्तुत किए गए नाम नामांकन पत्रों की जांच आदि की विस्तृत जानकारी दी। प्रतीक आवंटन के लिए उम्मीदवारों की सूची प्रारूप-13 पर तैयार की जाएगी। प्रारूप-13 पर सर्वप्रथम मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के नाम वर्णानुक्रम में लिखे जाएंगे। उसके बाद पंजीकृत अमान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवारों के नाम वर्णानुक्रम में लिखे जाएंगे। अंत में निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम वर्णानुक्रम में लिखे जाएंगे। डीआइओ एनआइसी चंदन यादव ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी की आनलाइन फीडिंग राज्य निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार की जाएगी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ( नगर निकाय व पंचायत) जय प्रकाश, सहायक प्रशिक्षण शशांक सिंह, वक्फ निरीक्षक मनोज राय, एनआइसी से रवि पाठक, निखिल उपाध्याय, अमित सिंह, पुनीत राय, अभिषेक आदि थे। बताया गया की नगर पालिका अध्यक्ष के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष एवं सदस्य पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। नामांकन पत्र प्राप्त करते समय निर्वाचक नामावली संबंधित अंश की प्रति लेना आवश्यक है। निर्वाचक नामावली से प्रत्याशी एवं प्रस्तावक के नाम एवं क्रमांक इत्यादि का मिलान कर लेना चाहिए। प्रत्येक अभ्यर्थी या उसके प्रस्तावक से नामांकन पत्र दाखिल करते समय आपराधिक,चल-अचल संपत्ति का विवरण प्रारूप-सात पर एक शपथ पत्र देना होगा। यह शपथ पत्र तहसीलदार या नायब तहसीलदार से सत्यापित होना चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष के लिए जमानत राशि 8000 रुपये एवं निर्वाचन व्यय खर्चा नौ लाख रुपये, नगर पालिका सदस्य के लिए जमानत राशि 2000 रुपये एवं निर्वाचन व्यय खर्चा दो लाख रुपये, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए जमानत राशि 5000 रुपये एवं निर्वाचन व्यय खर्चा 2.50 लाख रुपये, नगर पंचायत सदस्य पद के लिए जमानत राशि 2000 रुपये एवं निर्वाचन व्यय 50 हजार निर्धारित है। जिला निर्वाचन अधिकारी ( नगर निकाय व पंचायत) जय प्रकाश, सहायक प्रशिक्षण शशांक सिंह, वक्फ निरीक्षक मनोज राय, एनआइसी से रवि पाठक, निखिल उपाध्याय, अमित सिंह, पुनीत राय, अभिषेक आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment