.

.

.

.
.

आजमगढ़: बेरोजगारी मिटाने में सार्थक होंगे लघुउद्योग- विक्रान्त सिंह रिशू, एमएलसी




जहानागंज में एस के डी ब्रिक्स एंड कंक्रीट इंडस्ट्रीज का हुआ उद्घाटन

आज़मगढ़: देश प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को मिटाने के लिए युवाओं को तकनीकी ज्ञान देने के साथ-साथ लघु उद्योग खोलने की प्रेरणा से काफी हद तक समाज में बेरोजगारी को कम करने में मदद मिल सकती है उक्त बातें विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रिशु ने कही । वह गुरुवार को सायं काल जहानागंज क्षेत्र के धनहुवाँ में एसकेडी कंक्रीट इंडस्ट्री के उद्घाटन समारोह पर लोगों के बीच बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि सरकार की भी मंशा है प्रशिक्षित युवाओं को आर्थिक मदद करके लघु उद्योग खोलने के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे वे स्वावलंबी बनने के साथ-साथ देश की मजबूती में भी बड़ा योगदान कर सकते हैं । एक लघु उद्योग खोले जाने से कई बेरोजगारों को जहां रोजगार मिलेगा वही विकास का रास्ता भी प्रशस्त होगा। रोजगार के लिए युवाओं को तकनीकी ज्ञान युवाओं को प्राप्त करना चाहिए । केवल सरकारी नौकरियों में भागीदारी से ही न तो बेरोजगारी समाप्त होगी और ना ही राष्ट्र का विकास संभव है । इंडस्ट्रीज के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा एसकेडी ब्रिक्स एवं कंक्रीट इंडस्ट्रीज से लोगों को रोजगार मुहैया कराने के साथ क्षेत्र का विकास भी होगा । इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रमेश कनौजिया , प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह, शिव प्रकाश चौबे, श्रीकांत सिंह, हरिलाल मिश्र उर्फ नान्हू बाबा, विजय कुमार सिंह भक्कू, उदय शंकर चौरसिया, सत्य प्रकाश सिंह डब्बू, श्रीकान्त सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित थे । इंडस्ट्रीज का उद्घाटन एमएलसी रिशु सिंह व परियोजना निदेशक आजमगढ़ कुमुदेंद्र कालाकर सिंह ने फीता काटकर किया तथा इस बीच विद्वान ब्राह्मण सुनील पाण्डेय द्वारा वेद मंत्रों का उच्चारण किया गया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment