.

.

.

.
.

आजमगढ़: हुनर रंग महोत्सव का हुआ भव्य समापन



फिर मिलने के वादे के साथ देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों की हुई विदाई

आजमगढ़: रंगमंच व ललित कलाओं के लिए समर्पित सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था हुनर संस्थान आजमगढ़ द्वारा जनपद में राष्ट्रीय एकता अखंडता व लोक कलाओ क़ो बढ़ावा देने के उद्देश्य प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज में 26 से 30 दिसम्बर तक चल रहे हो हुनर रंग महोत्सव का भव्य समापन फिर मिलने के वादे के साथ सम्पन्न हुआ। ख़ुशी और गम के बीच समापन समारोह का उद्धघाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कोच अजेंद्र राय ,अभिषेक जायसवाल दीनू ने दीप प्रज्ज्वलन कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। आए हो सभी अतिथियों का स्वागत संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वर्मा हेमंत श्रीवास्तव ने माल्यार्पण कर किया। सर्वप्रथम संस्थान के बच्चों द्वारा मनमोहक श्री कृष्ण की बाल लीला का मंचन किया गया। रॉकिंग डांस ग्रुप कैमूर बिहार के कलाकारों द्वारा जोश से भरपूर देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत समूह नृत्य प्रस्तुत किया संगीत कला दर्शन नृत्य नाट्य समूह लालगंज तपस्या क्रिएटिव स्कूल आजमगढ़, मूव्स डांस स्टूडियो आजमगढ़ द्वारा जबरदस्त समूह नृत्य की प्रस्तुतियां हुई.। तत्पश्चात संगीत संध्या प्रारंभ हुई जिसमे अरुण सिंह अनाड़ी, गुड्डू राय,गौरी यादव और सीमा सरगम ने अपने गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तत्पश्चात पुरस्कार वितरण प्रारंभ हुआ राष्ट्रीय स्तर पर नृत्य में कार्य करने के लिए विशंभर साहू वापी कटक उड़ीसा, आशीष कुमार पाल ढेकानाल उड़ीसा, विजयलक्ष्मी शर्मा असम,स्मृति कश्यप असम,संदीप मौर्य वाराणसी,अमन सिंह मिर्जापुर, श्रवण रॉक कैमूर बिहार को सम्मानित किया गया। समारोह में विशेष योगदान के लिए ग्राम प्रधान सुनील कुमार मौर्य अजमतपुर कोडर, बदरका पुलिस चौकी के समस्त स्टाफ को भी सम्मानित किया गया। लोक नृत्य समूह का प्रथम पुरस्कार निखिला उत्कल कलानिकेतन कटक व नीता नृत्यांगना उड़ीसा को संयुक्त रुप से मिला। आधुनिक समूह नृत्य का प्रथम पुरस्कार बोल्ड डांस अकैडमी आजमगढ़, द्वितीय पुरस्कार, आर डी अफ डांस अकैडमी आजमगढ़ तथा तृतीय पुरस्कार दिवी डांस एकेडमी दोहरीघाट को मिला। इस अवसर पर भाजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू, प्रवीण कुमार सिंह, शैलेंद्र अग्रवाल, सुभाष चंद श्रीवास्तव, सुनील अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल लड्डू, संजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे । समारोह को सफल बनाने के लिए ,उपाध्यक्ष डॉ शशि भूषण शर्मा, मनोज मौर्य,राकेश कुमार, रवि चौरसिया, अमरजीत विश्वकर्मा, कमलेश सोनकर, शशि सोनकर, सहित संस्थान पदाधिकारी लगे हुए है। संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment