.

.

.

.
.

आजमगढ़: पुलिस के ब्रेथ एनालाइजर ने खोली पोल, कई का नशा हुआ काफूर


आईपीएस शक्ति मोहन अवस्थी ने शराबियों की जम कर लगाई क्लास

थाने के बाहर पकड़े गए लोगों के परिजनों का जमावड़ा लग गया

आजमगढ़ : शासन-प्रशासन आए दिन नशा मुक्ति अभियान के तहत अवाम को जागरूक करने का काम करते हैं। अब बात करते हैं मुबारकपुर की जहां पर देर शाम आईपीएस शक्ति मोहन अवस्थी क्षेत्राधिकारी सदर ने मुबारकपुर रोडवेज पर नशा मुक्ति अभियान को लेकर ठेके के पास और रोडवेज चौराहे पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया और इसके बाद अफरा तफरी मच गई। कुछ ही देर में सन्नाटा पसर गया। मुबारकपुर के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह अपने दल बल के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी शराब पीने वाले मुंह छुपाकर भागते हुए नजर आए और आखिरकार 24 लोग पुलिस के जाल में फंस ही गए। मौके पर क्षेत्राधिकारी ने पुलिस टीम के साथ ब्रेथ एनालाइजर से चेक कराया। चौकी प्रभारी सठियांव रामकृष्ण सिंह ड्राइविंग कर रहे लोगों को ब्रेथ एनालाइजर से चेक करते हुए नजर आए और जो लोग शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे, ब्रेथ एनालाइजर ने उनकी पोल खोल डाली। इस पर सभी को थाने ले जाया गया जहां क्षेत्राधिकारी ने जमकर फटकारा। कहा की तो आए दिन शराब पीकर वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाएं होती हैं और उसका खामियाजा परिवार को भुगतना पड़ता है। परेशानी की जहमत पुलिस उठाती है। दुर्घटना होने के बाद पुलिस उठाकर अस्पताल ले जाती है और इलाज करवाती है। मर जाने के बाद पुलिस ही पोस्टमार्टम करवाती है। फिर भी लोगों को समझ में नहीं आता है। इस कड़ाके की ठंड में पुलिस प्रशासन सबको सचेत कर रही है और शराब पीकर वाहन ना चलाने के लिए जागरूक भी कर रही है। इस अभियान में 24 लोगों को थाने भेजा गया। जिसमें चार गाड़ी भी चालान की गई और थाने के बाहर पकड़े गए लोगों के परिजनों का जमावड़ा लग गया। क्षेत्राधिकारी के आदेश पर सबको हिदायत देते हुए मुचलका भरकर रिहा कर दिया गया ताकि भविष्य में ऐसी गलती ना करें। अब देखना होगा क्या इस कार्यवाही से खुले में शराब पीने और नशे में वाहन चलाने वालों को सबक मिलता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment