.

.

.

.
.

आजमगढ़: ढाबे की मंडई में लगी आग, सारा सामान जलकर राख


मालिक का आरोप उधार का पैसा मांगने पर मनबढ़ ने दी थी आग लगाने की धमकी

आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के थिरइपट्टी ईट भट्ठे के पास मंडई में स्थित शिकार होटल में बीती रात लगभग 11 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। होटल के ठीक सामने ही एक अन्य मंडई भी आग की चपेट में आ गयी। होटल संचालक शंभू पुत्र मुन्नर निवासी कंतालपुर ने आरोप लगाया कि मेरी थिरईपट्टी ईंट भट्ठे के बगल में शिकार नामक मांसाहारी होटल की दुकान दुकान है। जिस पर भोजन बनाकर मेरे द्वारा अपना व परिवार का जीवन यापन किया जाता था। 13 दिसंबर को सायं 7 बजे सिपालपट्टी गांव निवासी मनबढ़ से उधार के पैसे मांगने को लेकर वाद विवाद हो गया था। मनबढ़ों ने होटल की मंडई जला देने तथा सामान उठा ले जाने की धमकी दी थी। बीती रात लगभग 11 बजे होटल की मंडई में आग लग गई, जिसके कारण मंडई में रखा होटल का सारा सामान जलकर खाक हो गया और दुकान में रखा बर्तन आग लगाने वाले लोग उठा ले गए। आगजनी के कारण लगभग 45 हजार का भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर दे दी गई है।
मामले में यातायात पुलिस अधीक्षक सुधीर जायसवाल ने बताया कि 14-15 दिसम्बर की बीती रात में शिकार होटल में हुई अगलगी की घटना में प्रकाश में आयी है। मामले में मालिक शंभू द्वारा एक व्यक्ति पर शंका जाहिर करते हुए प्रार्थना दिया गया। स्थानीय थानाध्यक्ष और क्राइम निरीक्षक द्वारा मौके पर जाकर मुआयना किया गया है। शंभू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर अगली कार्रवाई की जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment