.

.

.

.
.

आजमगढ़: पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात पशु तस्कर


दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं पशु तस्कर कलीम के खिलाफ

आजमगढ़: सिधारी थाने की पुलिस को चकमा देकर बीते एक दिसंबर को गोवंश लदे वाहन को छोड़कर साथी समेत मौके से फरार हुआ पशु तस्कर कलीम रविवार की रात आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार पशु तस्कर के खिलाफ दर्जन भर संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं।
सिधारी थाने पर तैनात उपनिरीक्षक विद्याशंकर पांडेय बीते एक दिसंबर को मिली सूचना के आधार पर पिकअप वाहन पर लदे प्रतिबंधित मवेशी की बरामदगी के साथ ही पशु तस्करों की गिरफ्तारी के लिए सहयोगियों के साथ क्षेत्र के जाफरपुर गांव के समीप पहुंचे। तभी पुलिस देख मवेशी लदे वाहन के साथ भागे पशु तस्करों का पुलिस द्वारा पीछा किया जाने लगा। पीछा होते देख पिकअप वाहन को पशु तस्कर क्षेत्र के नीबी गांव के समीप छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने इस दौरान दो मवेशी बरामद किया लेकिन पशु तस्कर पकड़े नहीं जा सके। वाहन की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को इस मामले में पंजीकृत वाहन स्वामी अशोक गुप्ता पुत्र उदय गुप्ता निवासी सहादतपुरा थाना शहर कोतवाली जिला मऊ के साथ ही संकलित किए गए साक्ष्यों के आधार पर मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के बरामदपुर निवासी एखलाक पुत्र नेयाज तथा जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर नेवादा गांव निवासी कलीम पुत्र स्व० इस्लाम के नाम प्रकाश में आए। रविवार की देर शाम पुलिस ने फरार आरोपी कलीम को बैठौली नहर पुलिया के समीप चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment