.

.

.

.
.

आजमगढ़: संदीप पाण्डेय के साथ आंदोलनकारी किसानों ने घेरा एसपी ऑफिस



आन्दोलनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज तक का बन गया था माहौल

एसपी ने प्रतिनिधिमंडल से बात कर संभाला मामला

आजमगढ़ : अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिकरण के विरोध में खिरियाबाग में चल रहे किसानों के आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता राजीव यादव और उनके भाई को वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के पास क्राइम ब्रांच द्वारा उनको उनकी गाड़ी से उतारकर हिरासत में ले लिए जाने व सामाजिक कार्यकर्ता मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित संदीप पांडेय को शनिवार सुबह वाराणसी कैंट स्टेशन पर पुलिस हिरासत में रखे जाने के विरोध में आज बड़ी संख्या में किसानों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान एसपी सिटी शैलेंद्र लाल और सी ओ सदर ने आंदोलनकारियों से लंबी वार्ता की। लेकिन आंदोलनकारी धरने से हटने को तैयार नहीं हुए । बात इतनी बिगड़ गई की एसपी सिटी ने वज्र वाहन के साथ ही भारी संख्या में फोर्स एसपी कार्यालय मंगा ली और लाठीचार्ज की तैयारी में पुलिस जुटी रही। बावजूद इसके आंदोलनकारी टस से मस नहीं हुए इसके बाद बैकफुट पर आई पुलिस ने संदीप पांडेय और राजीव यादव के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधि मंडल से एसपी की वार्ता कराई। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को मांगों का प्रार्थना पत्र दिया। इसमें मांग की गई कि संदीप पांडे और राजीव यादव को हिरासत में लिया जाए जाने के मामले की पूरी जांच कराई जाए और दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए ।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए संदीप पांडे और राजीव यादव ने कहा की प्रदेश सरकार पुलिस के बल पर आंदोलन को को कुचलना चाहती है जबकि आंदोलन कर रहे किसान आज 75 दिन से अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार एक तरफ तो कानून व्यवस्था को लेकर अपनी पीठ थपथपा आती है और दूसरी तरफ शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों का पुलिस के बल पर अपहरण कराती है। कहा की एयरपोर्ट के लिए हजारों किसान जमीन देने को तैयार नहीं है फिर भी सरकार अपनी जिद पर उतारू है और अनैतिक ढंग से पुलिस द्वारा एक लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment