.

.

.

.
.

आजमगढ़: सभी कार्यकर्ता अपने को प्रदेश अध्यक्ष समझे-विश्वनाथ पाल

बसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष का पार्टी इकाई ने किया स्वागत
आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का मंगलवार को नेहरू हाल के सभागार में बसपाजनों द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों ने उन्हे अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। स्वागत से अभिभूत नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहाकि बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आप लोगों के बीच में पिछड़ी जाति के कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर सम्मान देने का कार्य किया। सभी कार्यकर्ता अपने को प्रदेश अध्यक्ष समझे। विगत विधानसभा को जो चुनाव हुआ है उसमें प्रचारतन्त्र का बहुत बड़ा हाथ था। आज गरीब समाज बसपा के साथ लगा हुआ है, जो अनुशासित है। वह कभी लड़ाई-झगड़ा नहीं करता। जिस पार्टी के साथ सर्वसमाज के लोग लगे हो उसे मीडिया ने लड़ाई में नहीं दिखाया और भाजपा की बी टीम बताया। जो क्षेत्रीय पार्टी लड़ाई में नहीं थी, उसे लड़ाई में दिखाया गया। अब गुमराह होने की जरूरत नहीं है। बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर ने सभी लोगों की लड़ाई लड़कर एक वोट देने व आरक्षण देने का काम किया। जिससे भारत की गुलामी हटी और देश की आजादी के 38 वर्षों बाद बसपा के विरोध के बाद पिछड़ी जातियों को आधा अधूरा आरक्षण प्राप्त हुआ। आज सामाजिक एकता को खंडित कर बीजेपी शासन कर रही हैं। बसपा ही सिर्फ सर्वसमाज की पार्टी है और सबकी हिस्सेदारी व भागीदारी देने का काम कर सकती है। आगामी निकाय चुनाव पार्टी भारी संख्या में जितेगी। अब देश मे नफरत का नारा नहीं चलेगा सिर्फ भाईचारा चलेगा।
सालिम अंसारी ने कहाकि बड़े ही हर्ष की बात है बहन जी ने पिछड़ी जाति से प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। जिसे मिशन के अनुसार बनाया गया है, क्योंकि पिछड़े समाज को ठगा गया है। बसपा के सभी समाज को सम्मान देने का काम किया। यह आंदोलन हमेशा चलता रहेगा। कांशी राम साहब ने पिछड़े समाज को जगाकर हुक्मरान बनाने काम किया है, भाजपा न्याय की धज्जियां उड़ाकर फूट डालो शासन करो का काम कर रही है, कब तक मजहबी हवा बांटेंगे। हम समतामूलक समाज बनाकर आगामी लोकसभा में बहन जी को प्रधानमंत्री बनाकर सांस लेंगे। पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन ने कहाकि जमीन स्तर पर भाईचारा बनाकर अपने खोए हुए राजपाट को वापस लें। पिछड़े वर्ग का मान सम्मान व स्वाभिमान बसपा में ही है।
इस अवसर पर पूर्व एमएलसी डा विजय प्रताप, डा हरिश्चन्द्र गौतम, विनोद चौहान, चेतई राम, अरूण पाठक, जिलाध्यक्ष आजमगढ़ अरविन्द कुमार, मऊ जिलाध्यक्ष राजविजय, बलिया जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, केशव भारती, अशोक राजभर, बद्री निषाद, अब्दुल्ला, रामजी सरोज, विनोद सेहरा, धर्मराज पाल, रामपाल ठाकुर, जगदीश गुप्ता, महेन्द्र राजभर, विजय पाल, रमेश पाल, राजू निषाद, आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment