.

.

.

.
.

दिल्ली: सेना में अहीर रेजीमेंट का भी किया जाए गठन -निरहुआ


आजमगढ़ के सांसद ने संसद में कहा अहीर रेजिमेंट का गठन हुआ तो चीन की रूह कांप जाएगी

आजमगढ़। सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बृहस्पतिवार को सदर में तवांग में चीनी सैनिकों की घुसपैठ के मुद्दे को उठाते हुए अहीर रेजीमेंट की स्थापना की आवाज बुलंद की। उन्होंने 1962 की भारत-चीन युद्ध युद्ध में अहीर जवानों की वीरता को देखते हुए अहीर रेजीमेंट की स्थापना की सख्त जरूरत है।
लोकसभा में शून्यकाल के दौरान निरहुआ ने मामले पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने चीन पर करारा हमला बोलते हुए अहीर रेजिमेंट की मांग उठा दी। कहा कि सेना में सभी जाति, धर्म, संप्रदाय और राज्य के योगदान और बलिदान को ध्यान में रखते हुए कई रेजिमेंट का निर्माण किया गया है। कहा कि जिस दिन अहीर रेजिमेंट का गठन होगा, उस दिन चाइना की रूह कांप जाएगी। इसकी वजह बताते हुए कहा कि चीन के रेजांगला चौकी पर 1962 के युद्ध में 162 अहीर जवानों ने 3000 से अधिक चीनी सैनिकों को मार गिराया था। यह इतिहास है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment