.

.

.

.
.

आजमगढ़: ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे परिषदीय विद्यालयों के बच्चे


आधार नामांकन के फेर में फंसी लगभग सवा लाख बच्चों के स्वेटर, जूते-मोजे व यूनिफार्म की धनराशि

आजमगढ़: शिक्षा सत्र का आधे से ज्यादा बीत चुका है। ठंड भी कड़ाके की पड़ने लगी है लेकिन परिषदीय विद्यालयों के एक लाख 32 हजार 441 बच्चों को स्वेटर, जूते-मोजे और यूनिफार्म की धनराशि नहीं मिली। इसकी वजह इन बच्चों का आधार नामांकन नहीं हो पाना है। ऐसे में ये बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जाने को विवश हैं।
जिले में 2702 परिषदीय स्कूल है। जिसमें 1720 प्राथमिक, 528 उच्च प्राथमिक व 454 कंपोजिट विद्यालय शामिल हैं। इन स्कूलों में 414922 बच्चे पढ़ते हैं। इसमें से अब तक 282481 छात्रों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसे भेजे जा चुके हैं। एक लाख 32 हजार 441 बच्चे आधार नामांकन के फेर में अभी भी फंसे हैं। इसमें से कुछ बच्चे ऐसे हैं, जिनका अभी तक आधार कार्ड ही नहीं बना है। कई अभिभावक के आधार की समस्या है। पहले विभाग खुद जूते- मोजे, स्वेटर व यूनिफार्म का वितरण कराता था। अब विभाग ने व्यवस्था में बदलाव कर दिया है। अब जूते-मोजे, स्वेटर व यूनिफार्म खरीदने के लिए अभिभावक के खाते में सीधे 1200 रुपये भेजे जाते हैं। इसके लिए बच्चे व अभिभावक का आधार कार्ड होना जरूरी है। आधार कार्ड नहीं बन पाने से इस मद में धनराशि भेजने में समस्या आ रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment