.

.

.

.
.

आजमगढ़: जिले के पहले हेल्थ एटीएम का डीएम ने किया उद्घाटन


चिल्ड्रेन कॉलेज एंड स्कूल्स के सौजन्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पल्हनी में लगाया गया

आजमगढ़ 30 दिसम्बर-- चिल्ड्रेन कॉलेज एंड स्कूल्स के सौजन्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पल्हनी में जिले के प्रथम हेल्थ एटीएम का जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने उद्घाटन/लोकार्पण किया।
जिलाधिकारी ने चिल्ड्रेन कॉलेज एंड स्कूल्स के इस अनूठे पहल एवं प्रोफेसर श्री बजरंग त्रिपाठी की सेवा भावना की सराहना करते हुए इसे आम जनता के लिए हितकारी बताया और अन्य संस्थाओं से भी ऐसे ही जनहितकारी कदम उठाए जाने के लिए कहा।
इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सक एवं टेक्नीशियन ने मशीन की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि इसके द्वारा 150 से ज्यादा स्वास्थ्य जांच सम्भव है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, एसीएमओ डॉ0 संजय कुमार, स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ0 शकील अहमद, चिल्ड्रेन कॉलेज एंड स्कूल्स के प्रबंधक डॉ0 कृष्ण मोहन त्रिपाठी, प्रबन्ध समिति के सदस्य श्री वेदान्त त्रिपाठी, श्री संजय त्रिपाठी, श्री शशांक त्रिपाठी, श्री सुधीर पाण्डेय, प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार दूबे सहित अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी तथा संबंधितगण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment