.

.

.

.
.

आजमगढ़: जीएसटी छापेमारी के विरोध में किया प्रदर्शन, निकाला जुलूस


व्यापारियों पर छापेमारी को लेकर अजमतगढ़ कस्बे में दुकाने रही बंद

सगड़ी/आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बा में व्यापारियों पर जीएसटी टीम की छापेमारी को लेकर व्यापारियों ने सोमवार को प्रदर्शन कर जुलूस निकाला। वही छापेमारी के विरोध में कस्बे में दुकानें बंद रही।अजमतगढ़ कस्बा में जीएसटी टीम की जगह जगह हो रही व्यापारियों पर छापेमारी के विरोध में सुबह 9 बजे से 11:00 बजे तक दुकानें बंद रही दर्जनों की संख्या में व्यापारियों ने शंकर त्रिमुहानी पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । वहीं अजमतगढ़ कस्बे का भ्रमण कर नारेबाजी करते हुए अजमतगढ़ चौक पर जुलूस समाप्त हुआ । वही जीयनपुर नगर पंचायत में सभी मार्गों पर व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें जीएसटी टीम की छापेमारी के विरोध में बंद किया। वही जीयनपुर नगर पंचायत चौक पर व्यापारियों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए कस्बे का भ्रमण किया। क्षेत्र के लाटघाट बाजार सहित अन्य बाजारों में भी छापेमारी के विरोध में दुकानें बंद रही। शाम के समय सभी बाजारों में कुछ दुकानें खुली वही जीएसटी टीम के छापेमारी को लेकर बाजार में तरह तरह की चर्चा होती रही। अजमतगढ़ कस्बे में व्यापार मंडल अध्यक्ष अजमतगढ़ बृजेश जायसवाल,पारितोष जायसवाल,कन्हैया अग्रवाल,रितेश जायसवाल,रामधनी वर्मा,सर्वेश जयसवाल,आलोक सिंह,आशुतोष यादव, आदि लोग मौजूद रहे। वही जीयनपुर कस्बे में व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौरसिया,हरिओम जायसवाल,मनु लाल जायसवाल,अमरनाथ गुप्ता,हिमांशु जायसवाल,अनवर अहमद,ज्ञानेंद्र मिश्रा,खटालू सिंह,डब्लू गुप्ता, आलोक चौरसिया,मुन्ना यादव, आदि दर्जनों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment