विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में 12 दिसंबर को होगी बैठक
आज़मगढ़ 10 दिसम्बर -- अर्हता 01 जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में जनपद आज़मगढ़ के सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों/जन प्रतिनिधियों, वर्तमान सांसदगण, विधायकगण, जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदि के साथ मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक मनीष चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 12 दिसम्बर को दिन में 12 बजे मण्डलायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया है। यह जानकारी देते हुए अपर आयुक्त हंसराज ने जनपद आज़मगढ़ के समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों/जन प्रतिनिधियों, सांसद/विधायकगण तथा सम्बन्धित अधिकारियों से उक्त बैठक में समय से प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।
Blogger Comment
Facebook Comment