.

.

.

.
.

आजमगढ़: तरवां में गोली मार कर हत्या मामले मे चार पर मुकदमा


रिटायर्ड फौजी की हुई थी हत्या,एसओजी समेत दो टीमॅ सक्रिय

मोबाइल पर हुई थी बहस,मृतक के परिवार में पहले भी हो चुके हैं हादसे

आजमगढ़ : तरवां थाना क्षेत्र के बघरा गांव में शनिवार रात बदमाशों ने घर से बुलाकर दरवाजे पर गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने गांव के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा किया है। मृत युवक के भाई का गंभीर हालत में जिला अस्पताल इलाज चल रहा है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू दी हैं। इसके लिए एसओजी समेत दो टीमें लगाई गई हैं। बघरा निवासी सेना के रिटायर्ड जवान रवि विशेष यादव शनिवार की देर शाम भाई सचिन और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में बैठे थे। रवि विशेष से मोबाइल पर गांव के एक व्यक्ति से पैसे को लेकर कहासुनी हुई। इसमें दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई। कुछ देर बाद चार की संख्या में असलहे से लैस होकर हमलावर उनके दरवाजे पर पहुंच गए। रवि विशेष यादव को किसी काम के बहाने दरवाजे पर बुलाया, तभी उनके पीछे-पीछे छोटे भाई सचिन आ गए। इतने में हमलावरों ने रवि विशेष को निशाना साधते हुए तमंचे से तीन फायर कर दिया। गोली रवि विशेष को जा लगी। गोली की आवाज सुनते ही भगदड़ मच गई तभी भाग रहे भाई सचिन को भी पैर में गोली लग गई, इससे वाह भी घयल हो गया। दोनों भाई वही खून से लथपथ पड़े रहे। घटना के बाद हमलावर भाग निकले। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने रवि विशेष को मृत कर दिया। थानाध्यक्ष तरवां ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम लगाई गई है।
पहले भी मृतक के घर में हो चुके हैं कई हादसे
मृतक रवि विशेष के परिवार में पहले भी हादसे हुए हैं। मृतक के घायल भाई सचिन ने बताया कि प्रधानी के चुनाव को लेकर 9 मार्च 2009 को बड़े भाई राम यश व उनके दोस्त अर्जुन की हत्या हुई थी। वर्ष 2010 में पिता शिव पूजन की हत्या हुई। वहीं, अक्टूबर 2022 में छोटे भाई शिव प्रकाश का शव कैंट रेलवे स्टेशन पर मिला था। इस तरह से परिवार में घटनाएं होती रही हैं। मृतक रवि विशेष 9 फरवरी 2020 को सेना से वीआरएस ले लिए थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment