अराजीबाग स्थित काली मंदिर में डुप्लीकेट चाबी से ताला खोल कर उड़ाए गहने
आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अराजीबाग स्थित मां काली मंदिर में एक चोर ने देवी प्रतिमा से गहने चुरा लिया। खास बात यह है चोर ने मंदिर में बंद ताले को किसी चाबी से ही खोला है फिर अंदर का शीशा तोड़ कर गहने चुराए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि किसी ने डुप्लीकेट चाबी बनवा कर घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि देवी प्रतिमा से सोने का मांग टीका, सोने का नाथिया और पायल गायब है। लोगों को सूचना पर पुलिस ने मंदिर में जा कर जांच की है। वहीं, एक सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को मंदिर से बाहर निकलते देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने उसे ही चोर बताया है। लोगों ने चाबी बनाने वालों से पूछताछ की तो एक ने उक्त व्यक्ति को पहचान की है।
Blogger Comment
Facebook Comment