.

.

.

.
.

आजमगढ़: 09 महीने में दर्ज हुए विद्युत चोरी के 729 मुकदमें


विजलेंस टीम ने नौ माह में 1762 स्थानों पर छापेमारी की

आजमगढ़: जिले में विद्युत चोरी पर लगाम लगाने के लिए विजलेंस टीम ने नौ माह में 1762स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 729 लोग पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। 127 संयोजनों में अनियमितता पकड़ी गई। सबसे अधिक बीते अगस्त और नवंबर माह में विद्युत चोर पकड़े गए। हालांकि इसके बाद भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आकड़ों पर गौर करें तो विजलेंस टीम ने बीते मार्च महीने में 13 जगहों पर छापा मारकर विद्युत चोरी करते पांच लोगों को पकड़ा। अप्रैल में 237 स्थानों पर छापेमारी कर 94 एफआईआर दर्ज कराए गए। इसी प्रकार मई में 227 जगहों पर छापेमारी कर 75, जून में 265 जगहों पर रेड कर 93 व जुलाई में 230 जगहों पर छापेमारी कर 91 लोगों के विरूद्घ विद्यंत चोरी का मुकदमा कराया। इसी प्रकार विजलेंस की टीम ने अगस्त महीने में 230 व सितंबर माह में 175 स्थानों पर विद्युत चोरी के विरूद्घ छापा मारा मारकर दोनों महीनों में 174 विद्युत चोरों को पकड़ा। अक्टूबर में 184 स्थानों पर छापा मार कर 89 व नवंबर में 201 जगहों पर छापेमारी कर 108 लोगों को विद्युत का चोरी से प्रयोग करते पकड़ा। नौ माह में विजलेंस टीम को छापेमारी के दौरान 729 लोग बिजली का अवैध रूप से प्रयोग करते पकड़े गए। 127 संयोजनों में अनियमितता पाई गई इनके भार में वृद्घि की गई। हर माह बड़ी संख्या में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी लोग विद्युत का चोरी से उपयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। विजलेंस प्रभारी अब्दुल जब्बार खान ने बताया कि टीम द्वारा मार्निंग रेड के साथ ही सामान्य तौर पर भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बकायेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment