.

.

.

.
.

आजमगढ़: बड़े भाई के सर्टिफिकेट पर नौकरी करने वाला फर्जी शिक्षक गिरफ्तार


24 वर्षों तक करता रहा शिक्षण कार्य, जांच हुई तो फरार हुआ

बस्ती जिले के भउवापार गांव का है निवासी, फदगुदिया विद्यालय पर थी तैनाती

आजमगढ़: बड़े भाई के सर्टिफिकेट पर कूटरचित तरीके से शिक्षक की 24 वर्षों तक नौकरी करने वाले को फूलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बस्ती के भउवापार गांव निवासी व्यक्ति विभागीय जांच शुरू होते ही फरार हो गया था। खंड शिक्षा अधिकारी पवई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम किया था।
खंड शिक्षा अधिकारी, पवई पूजा पाठक ने 11 जुलाई को पवई थाने में तहरीर दी थी कि गोविंद पांडेय निवासी हुसेपुर थाना अतरौलिया, आजमगढ़ का सही नाम विजय कुमार पांडेय निवासी भउवापार थाना कलवारी,बस्ती है। वह, फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय फदगुदिया शिक्षा क्षेत्र पवई में कार्यरत है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।एसआई हीरेंद्र प्रताप सिंह ने अंबारी चौराहे के पास जनता इंटर कालेज के करीब से आरोपित विजय कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ पर उसने बताया कि वह अपने बड़े भाई गोविंद पांडेय के नाम पर उनके सर्टीफिकेट की कूट रचना कर वर्ष 1998 से सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी कर रहा था। शिकायत होने पर विभागीय जांच बैठी तो फरवरी 2022 से स्कूल छोड़ कर भाग गया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment