.

.

.

.
.

आजमगढ़ : सगी बहनों ने राष्ट्रीय योगासन चैम्पियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल



मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय योगासन चैम्पियनशिप में आजमगढ़ की रागेश्वरी व तेजस्विनी ने जीता पदक

आजमगढ़: मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय योगासन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में आजमगढ़ की दो सगी बहनें रागेश्वरी व तेजस्विनी ने भाग लेकर महाराष्ट्र, उड़ीसा, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, हिमांचल, गुजरात, त्रिपुरा, आसाम सहित 17 प्रदेशों की योगासन खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। यह प्रतियोगिता योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मथुरा के बाजना (नोएडा स्थिति) आर.के. इन्टरनेशनल कालेज में 7 नवम्बर से 9 नवंबर तक तीन दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। जनपद की बेटी रागेश्वरी व तेजस्विनी ने ब्रॉन्ज मेडल व प्रमाण-पत्र प्रतियोगिता की मुख्य निर्णायक श्रीमती डॉ. गरिमा, विभागाध्यक्ष, योग संकाय, महर्षि युनिवर्सिटी आफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, विलासपुर, छत्तीसगढ़ के हाथों प्राप्त किया। ग्रामीण परिवेश में पलि-बढ़ी श्रमिक माता-पिता की दोनों बेटियों ने कड़ी मेहनत, लगन के साथ-साथ अनुभवी व भारत सरकार द्वारा अधिकृत योग प्रशिक्षक शंकर प्रसाद योगाचार्य के सानिध्य मे योगासन खेल का गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर यह मुकाम हासिल किया। योगाचार्य अपने समय के एक बेहतरीन योगासन के गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी रहे है। साथ ही योग विषय में उच्च शिक्षित तथा लगभग 35 वर्षों से योग के विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण देने का लम्बा अनुभव रखते है। कु. रागेश्वरी, श्री जगदीश नरायण, महेंद्र प्रसाद पी.जी. महाविद्यालय, रघ्घूपुर में बी.पी.एड. की छात्रा एवं कु. तेजस्विनी वर्तमान समय में श्री गांधी पी.जी. महाविद्यालय, मालटारी में बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा है। दोनों योगासन खिलाड़ी बहनों के ब्रॉन्ज पदक जीतने पर आशीर्वाद व बधाइयों का तांता लगा रहा। इस उपलब्धि से प्रदेश के साथ जनपद भी गौरवान्वित है।
बधाई व आशिर्वाद देने वालोँ मे प्रमुख रूप से श्री वी.पी. कौशल, कुलसचिव, महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़, श्री राजेश कुमार उप श्रमायुक्त, डॉ. प्रशांत राय, डॉ कैलाश नाथ गुप्ता, पूर्व प्राचार्य, जगदीश नरायण, श्रीमती ललिता देवी प्रधानाचार्या जी.जी.आई.सी. आजमगढ़, ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव, दीनू जयसवाल, सोहन वर्मा, कल्पनाथ सिंह, विनय राय, रवि चौरसिया, मंगल प्रसाद, लक्ष्मी नरायण, राजबहादुर, धर्मेंद्र, राजू, मनोज, राधेश्याम, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, साहब वर्मा, अमृत लाल, राजकुमार, राहुल कुमार, राकेश गोंड, मोनिका, हर्षा, वर्षा, शुभ्रा, नैन्सी, योगिता, विनीता गौतम आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment