.

.

.

.
.

आजमगढ़: जयंती पर कांग्रेस पार्टी ने स्व० इंदिरा गांधी को किया नमन


इंदिरा जी भारत ही नहीं विश्व के राजनीतिक क्षितिज पर अपना विलक्षण प्रभाव छोड़ गयी- ओंकार पांडे

आजमगढ़: जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारत की प्रथम महिला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पीसीसी सदस्य मुन्नू यादव की अध्यक्षता में मनायी गयी कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और नमन किया। कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने कहा इंदिरा गांधी जी भारत ही नहीं विश्व के राजनीतिक क्षितिज पर अपना विलक्षण प्रभाव छोड़ गयी। उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े किये और बांग्लादेश का उदय हुआ। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया साहूकारी प्रथा को समाप्त कराया और भारत में सन् 1974 में पहले भूमिगत परमाणु विस्फोट का नेतृत्व कर भारत में परमाणु युग का आरंभ किया। उनका योगदान अविस्मरणीय है।
महासचिव अजीत कुमार राय ने नमन करते हुए कहा इंदिरा गांधी जी ने अपने कार्यकाल में शोषितो वंचितो के उत्थान के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये और देश की एकता अखंडता के लिये उन्होंने शहादत दी उनके बताये रास्तों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर मुन्नू यादव, ओंकार पाण्डेय, अजीत राय, प्रमोद यादव, सुधाकर पाठक, शंभू शास्त्री, विद्याधर दुबे जितेन्द्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment