|
जनपद न्यायाधीश - जितेंद्र कुमार सिंह |
लघु फौजदारी व सिविल वाद सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित होंगे - जिला जज
आजमगढ़: दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को मेगा लोक अदालत का आयोजन किया है। जिसका उद्घाटन इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी करेंगे। जिला जज जितेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपने विश्राम कक्ष में प्रेस-प्रतिनिधियों से रूबरू थे। जिला जज ने बताया कि जिले के प्रशासनिक न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी शनिवार 12 नवंबर को दिन में लगभग 11 बजे दीवानी न्यायालय के हाल आफ जस्टिस में लोक अदालत की विधिवत शुरुआत करेंगे। इसके अलावा चीफ डिफेंस काउंसिल कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। इस लोक अदालत में लघु फौजदारी वाद,सिविल वाद ,भरण पोषण और अन्य वैवाहिक वाद, बैंक के लोन खातों से जुड़े एनपीए मामलों को सुलह समझौते और स्वीकारोक्ति के आधार पर निस्तारण किया जाएगा । इसके अलावा दिन में लगभग एक बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से शिब्ली नेशनल पीजी कालेज में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का भी शुरुआत करेंगे।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment