.

.

.

.
.

आजमगढ़: टाइम लाइन को ध्यान में रखकर ही सड़कों की मरम्मत करें - डीएम


15 नवंबर तक करना है गड्ढामुक्त,लोक निर्माण विभाग संग मीटिंग में सख्त हुए डीएम

लक्ष्य के सापेक्ष अभी हुआ है आधा काम, अब डीएम ने 75 किमी प्रतिदिन का दिया टारगेट

आजमगढ़ : कलेक्टर विशाल भारद्वाज गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों संग मीटिंग में सख्त नजर आए। उन्होंने स्पष्ट किया कि 15 नवंबर की टाइम लाइन को ध्यान में रखकर ही सड़कों की मरम्मत करें। इंजीनियर 1811 किमी लक्ष्य के सापेक्ष 911 किमी सड़क दुरुस्त करने का आंकड़ा प्रस्तुत किए तो पलक झपकते 75 किमी सड़क रोजाना दुरुस्त करने का टारगेट दे दिए। दरअसल, मुख्यमंत्री के 15 नवंबर तक सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश के लिहाज से लोक निर्माण विभाग के पास 12 दिन का समय शेष है।
डीएम ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त श्रेणी के मार्गाें पर कराए गए गड्ढामुक्ति कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। पाया गया कि खंड आजमगढ़ में 1811 किमी लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 911 किमी सड़क को गड्ढ़ामुक्त कराया गया है। गड्ढ़ामुक्ति, नवीनीकरण, रेस्टोरेशन के लिए 977 लाख रुपये आवंटित है,जिसके सापेक्ष 463 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी एक्सईएन को निर्देश दिए कि 911 किमी सड़कों के गड्ढ़ामुक्ति कार्य की ब्लाकवार सूची सीडीओ को उपलब्ध कराएं। प्रांतीय खंड आजमगढ़ में 594 किमी लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 253 किमी सड़कों के गड्ढ़ामुक्ति का कार्य कराया गया है। 299 लाख रुपये आवंटित धनराशि के सापेक्ष 200 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। निर्माण खंड आजमगढ़ में 571 किमी लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 289 किमी सड़कों के गड्ढ़ामुक्ति का कार्य कराया गया है। आवंटित 296 लाख रुपये के सापेक्ष 70 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। निर्माण खंड-2 में 645 किमी लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 368 किमी सड़क गड्ढ़ामुक्त कराई गई है। आवंटित 380 लाख रुपये के सापेक्ष 192 लाख रुपये व्यय हुआ है। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, डीएसटीओ आरडी राम सहित कार्यदायी संस्थाओं के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment