.

.

.

.
.

आजमगढ़: नेता जी का पूरा जीवन अनुकरणीय पाठ है : विजय यादव


मरीजों में फल वितरित कर सपा संस्थापक को दी गई श्रद्धाजंलि

जयंती पर गोष्ठी का आयोजन कर स्व० मुलायम सिंह यादव के व्यक्तित्व पर डाला गया प्रकाश

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के संस्थापक व धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव द्वारा जिला अस्पताल के मरीजों में फल वितरित किया गया।
इस मौके पर नेता जी को याद करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने कहाकि नेता जी का पूरा जीवन अनुकरणीय पाठ है। उन्होंने किसानों, छात्रों, व्यापारियों सहित पिछड़ों निचले तबकों के उत्थान के लिए अपना सर्वस्व जीवन न्यौछावर कर दिया, इसीलिए उन्हें धरती पुत्र कहा गया। नेता जी का राष्ट्रवाद, लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धान्तों में अटूट आस्था रही। भारतीय भाषाओं, भारतीय संस्कृति और शोषित पीड़ित वर्गों के हितों के लिए उनके अनवरत संघर्ष को कभी भी भूलाया नहीं जा सकता। नेता जी जैसा व्यक्तित्व आज के नेताओं में कम दिखता है। उन्होंने कहाकि नेता जी के संकल्प को समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बढ़ाया जा रहा है। उनके संकल्पों को पूरा करने के लिए हम लोग सदैव कंधा से कंधा मिलाकर तत्पर और समर्पित रहेंगे।
इस मौके पर सर्वेश चौहान, संदीप चौहान, संजीव कुमार, इन्द्रजीत यादव, रंजीत सिंह, सुभाष यादव, अरविन्द यादव, संदीप सोनकर, रामजन्म, मुन्ना चौहान, अखिलेश यादव, लालमन यादव, चन्द्रजीत यादव आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment