.

.

.

.
.

आजमगढ़: यात्री सेवा समिति ने रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया



समिति चेयरमैन ने यात्रियों से पूछताछ कर व्यवस्था से संतुष्टि जताई

आजमगढ़: वाराणसी मंडल के आजमगढ़ स्टेशन पर गुरुवार को रेलवे बोर्ड की (PSC) यात्री सेवा समिति ने दौरा किया। इस दौरान आजमगढ़ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं सेवा का निरीक्षण किया गया। वाराणसी मंडल के आजमगढ़ स्टेशन पर रेल यात्रियों को मिलने वाली सुख-सुविधाओं का संज्ञान लेने एवं सुविधाओं में उन्नयन करने के उद्देश्य से गुरुवार को यात्री सेवा समिति के चेयर मैन रमेश चंद्र रतन ने अपने सदस्यों यतीन्द्र सिंह, राम किशन, गंगाधर तालुपुला, बेबी चंकी एवं प्रमोद कुमार सिंह के साथ आजमगढ़ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं सेवा का निरीक्षण किया ।
यात्री सुविधा समिति के चेयर मैन रमेश चन्द्र रत्न तथा सदस्यों ने अपराह्न आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया और स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के लिए चल रहे विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने स्टेशन के फूड स्टाल, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, वाटर कूलर, कोच गाइडेंस बोर्ड, आरसीसी यात्री बेंच, प्लेटफार्म के विस्तार, फुटओवर ब्रिज, डॉरमेट्री, रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम, फूड स्टॉल, एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल, जे टी बी एस, स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों की सुविधा हेतु रैम्प, वाटर बूथ, शौचालय, व्हील चेयर, स्ट्रेचर की उपलब्धता का निरीक्षण किया।
इसके साथ ही आजमगढ़ स्टेशन पर प्रस्तावित पार्सल कार्यालय, सेकंड एंट्री, दूसरे गुट ओवर ब्रिज एवं कैब वे के साथ अतिरिक्त प्लेटफॉर्म बनाने के प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया । इसके साथ ही यात्रियों के लिए उक्त कार्ययोजना पर प्रसन्नता व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को इस कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से सीधा संवाद कर स्टेशन पर मिलने वाली सुविधा के बारे में प्रश्न पूछा और यात्रियों की संतुष्टि एवं स्टेशन की साफ सफाई एवं यात्री सुविधाओं पर संतोष प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्टेशन अधीक्षक डी बी सिंह को रु 10000 रुपये (दस हजार नगद) पुरस्कार प्रदान किया।
इसके पूर्व यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चन्द्र रतन तथा सदस्यों ने अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं मंडलीय अधिकारियों के साथ वाराणसी मंडल का मिलने वाली यात्री सुख सुविधाओं की जानकारी पावर पॉइन्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ली। इसके उपरांत चेयरमैन वाराणसी मंडल पर मिलने वाले यात्री सुख-सुविधाओं की गुणवत्ता पर प्रशंसता व्यक्त करते हुए मंडल के छोटे स्टेशनों पर भी सुविधाओं के बढ़ाए जाने का सुझाव दिया।
इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक-1(RVNL) विकाश चन्द्रा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर आलोक केशरवानी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार तथा सहायक मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (मऊ) आदित्य प्रकाश समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment