.

.

.

.
.

आजमगढ़: गोष्ठी में यातायात पुलिस ने एन.सी.सी. कैडेट्स को किया जागरूक



आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने हेतु रैली निकाली गई

आजमगढ़: शुक्रवार को “यातायात माह” नवम्बर जागरुकता अभियान के दौरान कुलपति श्री प्रदीप शर्मा, महाराजा सुहेलदेव विश्व विद्यालय एवं सुधीर जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक,यातायात द्वारा डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज में आजमगढ़ शहर के विभिन्न कालेज/स्कूल के एन0सी0सी0 कैडेटस की जागरूकता गोष्ठी की गयी । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक,यातायात द्वारा यातायात माह का महत्तव बताया गया तथा स्टाक होम घोषणा पत्र के बारे बताया गया । उसके बाद प्रदेश स्तर पर घटित सड़क दुर्घटना (वर्ष -2021 में कुल 38 हजार 783 सड़क) व जनपद आजमगढ़ में वर्ष -2022 में माह अक्टूबर तक घटित सड़क दुर्घटनाओं कुल दुर्घटना -543 मत्यु -314 व घायलो -262 के बारे बारे में बताया गया ।
स्कूल/कालेज के एन0सी0सी0 छात्रा-छात्राओ को दुर्घटना से बचने के उपायो एव सड़क पर यात्रा के दौरान सड़क-सुरक्षा उपायो के प्रयोग जैस हेलमेट,सीट बेल्ट ,लेन चेन्ज ,वन- वे का पालन, सड़क क्रास करने एवं अन्य सड़क सुरक्षा के नियमो एवं यातायात संकेतो के पालन करने हेतु बताकर जागरूक किया गया ।
तत्पश्चात यातायात जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने हेतु रवाना किया गया ।
यह रैली डी0ए0वी पीजी कालेज से होकर गाँधी तिराहा, रैदोपुर तिराहा से कलेक्ट्रेट तिराहा से वापस उसी मार्ग से डी0ए0वी0 कालेज पर समापन किया गया । इस दौरान सम्भागीय परिहवन अधिकारी आजमगढ़, पवन सोनकर, धनंजय शर्मा प्रभारी यातायात आजमगढ , यातायात कर्मी तथा 250 एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment