.

.

.

.
.

आजमगढ़: राहुल गांधी कांग्रेस जोड़ें,भारत तो पहले से जुड़ा हुआ है - केंद्रीय मंत्री


राहुल गांधी कांग्रेस की चिंता करें,देश की चिंता के लिए नरेंद्र मोदी बैठे हैं -रामदास आठवले

आजमगढ़: केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री, भारत सरकार व केंद्र में सत्तासीन एनडीए की सदस्य रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष रामदास आठवले सोमवार को आजमगढ़ के इटोरा स्थित डेंटल कॉलेज में पहुंचे। यहां आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में दंत चिकित्सा के महत्व पर जहां अपने विचार रखे वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी जो भारत जोड़ो यात्रा निकाले हैं उसका न उनको फायदा होगा ना उनकी पार्टी को कोई फायदा होगा। देश की चिंता करने के लिए नरेंद्र मोदी बैठे हैं। देश को आजादी के बाद बाबा साहब अंबेडकर के संविधान से जोड़ा गया है और उसी के अनुसार चल रहा है। राहुल गांधी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनको कांग्रेस को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि कांग्रेस के कई नेता बाहर जाने के लिए तैयार हैं। राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष का पद दिखावे के लिए छोड़ा था। वही उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा जा रहा है लेकिन 70 साल से ज्यादा तक कांग्रेस का शासन था। साढ़े आठ वर्ष में नरेंद्र मोदी के शासन काल में रोजगार देने के लिए बहुत प्रयास किया गया और जारी है। अगर कांग्रेस ने अच्छे से कार्य किया होता तथा लोगों के रोजगार के बारे में सोचा होता तो बेरोजगारी चरम सीमा तक नहीं पहुंचती। नरेंद्र मोदी हर हाथ में रोजगार देने का प्रयास कर रहे हैं। अभी पिछले दिनों 75000 लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है। इसके अलावा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुद्रा लोन योजना से करोड़ों लोगों को लोन दिया गया है। इससे लोन लेने के साथ ही उन पर निर्भर और लोगों को भी रोजगार मिलेगा। इंडिया की इकोनामी विश्व में मजबूत इक्नॉमी है। इसलिए कांग्रेस के गाली देने से कुछ नहीं असर पड़ेगा। वही रामदास आठवले ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव पर कहा कि वहां पर पार्टी पूरी तरीके से बीजेपी का समर्थन कर रही है उनकी पार्टी ने बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। जिसमें तय किया की वहां पर कैंडिडेट खड़ा करने से कोई फायदा नहीं होगा और कोई भी सीट नहीं जीतने की स्थिति में है। इसलिए वहां पर बीजेपी को समर्थन दिया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment