.

.

.

.
.

आजमगढ़: एसकेडी इंटर कॉलेज में पुलिस ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया



जहानागंज थानाध्यक्ष ने बच्चों को दुर्घटना के समय सहयोग हेतु आपातकालीन नंबरों की जानकारी दी

बच्चों से परिजनों को सीट बेल्ट, हेलमेट के प्रयोग के लिए कहने को जागरूक किया

आजमगढ़: जिले के जहानागंज थाना अंतर्गत धनहुआ स्थित एसकेडी इंटर कॉलेज में थानाध्यक्ष जहानागंज के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के कड़ी में विद्यालय प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य द्वारा थानाध्यक्ष परमेंद्र सिंह का बुके देकर स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता गीत के माध्यम से एक एक बिंदु को गाकर बताया गया। वहीं थानाध्यक्ष द्वारा सड़क सुरक्षा का अनुपालन कर अपने तथा अपने परिजनों की प्राण रक्षा की युक्तियां को बताया गया तथा दुर्घटना के समय 1073, 112, 108 आदि नंबरों पर फोन कर अपेक्षित सहयोग की मांग करने की जानकारी दी और पम्पलेट बांटा । बच्चों को परिवार के सदस्यों को सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग तथा मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन न चलाने के लिए जागरूक करने का आवाहन किया । किसी भी दुर्घटना की स्थिति में घायल को यथोचित इलाज और अस्पताल तक ले जाने में मदद करने हेतु विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने बच्चों को बताया जिससे कि जनहानि की संख्या दुर्घटना के समय कम से कम हो सके। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य के के शरण, संतोष, श्रीकांत, आशुतोष, अनंत, अभय आदि के साथ विद्यालय के छात्र छात्र व अभिभावक उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment