.

.

.

.
.

आजमगढ़: डीएम व एसपी ने गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में टेका मत्था



इस ऐतिहासिक स्थल का रखरखाव उत्कृष्ट श्रेणी में है मै प्रसन्न हूं - डीएम

आज़मगढ़ : प्रथम गुरु नानक देव जी के 553 वें गुरु प्रकाश पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम से एक दिन पूर्व शनिवार को निजामाबाद स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मत्था टेका और गुरु घर का कड़ाह प्रसाद ग्रहण किया। सबसे पहले ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब के इतिहास के संबंधित सभी स्थानों का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गुरुद्वारे के जत्थेदार सतनाम सिंह ने गुरुद्वारे में रखे गुरु ग्रंथ साहिब का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दर्शन कराया। उन्होंने उसकी लिखावट और रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी। जिसे देख जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक काफी आश्चर्चकित हुए। जिलाधिकारी ने बताया कि हमारे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक धरोहर में से एक बड़ा धरोहर केंद्र ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब निजामाबाद का है । उन्होंने अपने आगंतुक रजिस्टर में लिखा है कि गुरुद्वारा साहिब चरण पादुका साहिब का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ यह ऐतिहासिक एवं अत्यंत महत्वपूर्ण पल है श्री गुरु नानक देव जी एवं श्री गुरु तेग बहादुर जी द्वारा यहां पर तप किया गया है। इस स्थल का रखरखाव उत्कृष्ट श्रेणी में है। मै इसकी प्रशंसा करता हूं। वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने भी आगंतुक रजिस्टर पर लिखा कि आज गुरुद्वारे में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस स्थल पर मुझे शांति के भाव का एहसास हुआ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment