.

.

.

.
.

आजमगढ़: अग्निवीरों की भर्ती के लिए चलेगी विशेष ट्रेनें


24 से 26 नवंबर तक वाराणसी के लिए चलेगी ट्रेन

प्रतिभागियों को नहीं होगी कोई परेशानियां

आजमगढ़: पूर्व में हुए बवाल और भारी भीड़ से सबक लेते हुए भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रेलवे ने नई ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। इस ट्रेन का संचालन आजमगढ़ से वाराणसी के बीच किया जा रहा है। ऐसे में यह ट्रेन मऊ को जोड़ेगी। इसके अलावा यह ट्रेन कई प्रमुख क्षेत्रों में स्टेशनों को जोड़ेगी ताकि उनका संचालन शुरू होने से अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़ और अराजकता का आलम न होने पाए।
वाराणसी के रणबाकुरे स्टेडियम में 16 नवंबर से छह दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती चल रही है। जिसके लिए आजमगढ़ जनपद से प्रतिभागी 24 से 26 नवंबर तक परीक्षा में भाग लेंगे। 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक विशेष गाड़ियों के संचालन किया जाएगा। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस बार सेना भर्ती के लिए अग्निवीर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने आजमगढ़ से वाराणसी के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। बताया कि अग्निवीर स्पेशल ट्रेन क्रमांक - 05115 आजमगढ़-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन 24 से 26 नवंबर तक दोनों दिशाओं से चलाई जाएगी। 24 नवंबर को स्पेशल ट्रेन 05115 आजमगढ़ से 17.30 बजे रवाना हुई जो 21.30 बजे वाराणसी पहुंची। वहीं 05116 वाराणसी से रात 23:00 बजे चलेगी और सुबह तीन बजे आजमगढ़ पहुंचेगी। उक्त दोनों ट्रेनें 24 से 26 नवंबर तक चलाई जाएंगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment